Ashneer Grover: भारत पे (Bharat Pe) के को-फाउंडर और पूर्व एमडी (MD), अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का नाम अगर सबकी जुबान पर है तो उसकी वजह सोनी टीवी पर आने वाला रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) है। अब इस शो का नया सीजन, 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' (Shark Tank India Season 2) शुरू हो रहा है लेकिन इस बार अशनीर ग्रोवर शो में 'शार्क' के तौर पर नजर नहीं आएगे। अशनीर ग्रोवर ने खुद खुलासा किया है कि वो शो में क्यों नहीं नजर आने वाले हैं।
इसी की वजह से उन्हें 'बिग बॉस 16' में बुलावा आया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) से ऑफर मिला था, लेकिन अशनीर ग्रोवर ने इसका पार्ट बनने से इनकार कर दिया था। अशनीर ग्रोवर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बात की है साथ ही इसे ठुकराने की वजह भी बताई है। ईटाइम्स से बातचीत में अशनीर ग्रोवर ने कहा है कि, 'इस शो पर सिर्फ असफल लोग जाते हैं'।
अशनीर ग्रोवर ने कहा, "आप मुझे कभी भी शो में नहीं देख पाएंगे, असफल लोग ही इस शो में जाते हैं, सफल लोग नहीं। एक समय था, जब मैं भी ये शो देखता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि ये पुराना हो गया है। उन्होंने मुझे अप्रोच किया, मैंने कहा सॉरी ऐसा नहीं होने वाला है।" अशनीर ग्रोवर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन का पार्ट थे और वह काफी पॉपुलर भी हो गए थे। उनका 'दोगलापन' वाला डायलॉग आज भी लोगों को पसंद है।