Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Shamita Shetty Raqesh Bapat: ब्रेकअप के बाद शमिता-राकेश दिखे एक साथ, फैंस को आया रोना

Shamita Shetty Raqesh Bapat: ब्रेकअप के बाद शमिता-राकेश दिखे एक साथ, फैंस को आया रोना

Shamita Shetty Raqesh Bapat: बिग बॉस से लवर्स बने शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने कुछ समय पहले अपना ब्रेकअप अनाउंस किया था। हाला ही में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया।

Written By: Poonam Yadav @@R154Poonam
Published : Aug 07, 2022 11:44 IST, Updated : Aug 07, 2022 11:49 IST
Shamita shetty-Raqesh Bapat
Image Source : INSTAGRAM Shamita shetty-Raqesh Bapat

Highlights

  • ब्रेकअप के बाद शमिता-राकेश को किया गया स्पॉट
  • बिग बॉस ओटीटी से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
  • दोनों को एक साथ देखकर फैंस हुए खुश

Shamita Shetty Raqesh Bapat: बिग बॉस में बनी शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी एक साल भी नहीं टिक पाई। दोनों के रिश्ते ने जितनी सुर्खियां बटोरी उतना ही दोनों अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में आए। पिछले महीने जुलाई में शमिता और राकेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने ब्रेकअप की जानकारी दी। हालांकि, एक-दूजे से अलग होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है। दोनों एक दूसरे को हंसकर मिलते हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स को मीडिया में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक दूसरे से खुलकर मिल रहे यहीं, देखते ही देखते इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से दिखे दोनों साथ 

दरअसल, हाल ही में ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट मुंबई में पहली बार एक साथ स्पॉट हुए। इवेंट के दौरान दोनों फिर से एक साथ मीडिया के सामने पोज देते नजर आए। आपको बता दें शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हाल ही में सॉन्ग 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज हुआ है। ईसिस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों एक साथ नज़र आए। इस दौरान शमिता ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में सुन्दर लग रही थीं, जबकि राकेश येलो टी के साथ डेनिम ओपन जैकेट और ट्राउजर में परफेक्ट दिख रहे हैं।

Anupama: पारस कलनावत ने 'अनुपमा' के खिलाफ उगला था जहर, अब रुपाली गांगुली का वीडियो देख उड़ेंगे 'समर' के होश

फैंस हुए इमोशनल 

इन दोनों स्टार्स की एक बेहतरीन फैन फॉलोइंग बन चुकी थी। सोशल मीडिया पर इन्हें #shara नाम भी दिया गया था। इनकी एक झलक पाने के लिए इनके फैंस बेकरार रहते थे। लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद इनके फैशन बेहद उदास हैं। और इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ये लिख रहे हैं कि आप दोनों वापस एक साथ आ जाओ, तो  यहीं कुछ ये लिख रहे हैं कि क्या से क्या हो गया। 

बता दें, शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हाल ही में सॉन्ग 'तेरे विच रब दिस्दा' गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है। वहीं सिंगर्स सचेत-परंपरा ने इसको अपनी आवाज दी है। इस गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर के हैं।

आलिया भट्ट पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर, यूजर्स बोले प्रेगनेंसी में हील्स मत पहनो

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement