Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जेम्स मिलिरॉन संग गोवा में हुई शमा सिकंदर की शादी, तस्वीरें शेयर कर साझा की खुशी

जेम्स मिलिरॉन संग गोवा में हुई शमा सिकंदर की शादी, तस्वीरें शेयर कर साझा की खुशी

शमा और जेम्स ने क्रिस्चियन रीति रिवाजों से शादी की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 15, 2022 8:43 IST
shama sikander and james milliron
Image Source : INST/SHAMASIKANDER shama sikander and james milliron

Highlights

  • शमा और जेम्स ने क्रिस्चियन रीति रिवाजों से शादी की
  • टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। फाइनली शमा शादी के बंधन में बंध गई हैं। शमा ने बिजनेसमैन जेम्स मिलिरॉन के साथ गोवा में साथ सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों को शेयर किया है।

शमा और जेम्स ने क्रिस्चियन रीति रिवाजों से शादी की। टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। फोटोज शेयर करते हुए शमा ने बेहद छोटा लेकिन खूबसूरत कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- ‘Whole।’ 

शमा सिकंदर ने अपने व्हाइट वेडिंग की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली फोटो में दोनों कपल पोज देते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे हैं।

सफेद ब्राइडल ड्रेस में शमा काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं जेम्स भी व्हाइट सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

शमा की शादी कोरोना के चलते पोस्टपोन कर दी गई थी। साल 2020 में शमा की शादी की तारीख निकली थी, लेकिन बाद में उन्हें अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा।

शमा और जेम्स की मुलाकात साल 2014 में हुई थी। जेम्स अमेरिका में एक बिजनेसमैन हैं। जेम्स तब मुंबई आए थे जब उनकी मुलाकात शमा के साथ एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail