Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कश्मीर की वादियों में घूम रही हैं 'गोरी मेम', वीडियो में बताया क्या-क्या खरीदा

कश्मीर की वादियों में घूम रही हैं 'गोरी मेम', वीडियो में बताया क्या-क्या खरीदा

'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता के किरदार में नजर आ चुकीं Saumya Tandon ने बॉलीवुड में फिल्म 'जब वी मेट' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में सौम्या ने रूप का किरदार अदा किया था।

Written By: IANS
Published : May 22, 2023 22:20 IST, Updated : May 22, 2023 22:20 IST
saumya
Image Source : INSTAGRAM/SAUMYAS_WORLD_ Saumya Tandon

'भाबी जी घर पर हैं' में गोरी मेम का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सौम्या टंडन इन दिनों कश्मीर की वादियों में वक्त बिता रही हैं। सौम्या टंडन ने टीवी शो के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कश्मीर का एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया। Saumya Tandon शूटिंग के लिए कश्मीर गई थीं, लेकिन वह अब अपना काम पूरा कर वहां छुट्टियां बिता रही हैं। सौम्या ने बताया कि वह कश्मीर की सुंदरता से प्रभावित हुई हैं। सौम्या ने बताया कि वह किस तरह कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता से प्रभावित हैं और उन्होंने तारीफ की कि वहां शूटिंग करना और घूमना कितना शांतिपूर्ण और आसान है।

सौम्या टंडन का वीडियो

Saumya Tandon ने कहा, 'मैं एक छोटी सी शूटिंग के लिए कश्मीर में हूं और यहां छुट्टी बिता रही हूं। शूट सुखद रूप से सहज था और यह यात्रा का एक अद्भुत अनुभव है। मैं हमेशा फूलों के साथ शिकारा में डल झील जाना चाहती थी और आखिरकार मैंने इस बार ऐसा किया। श्रीनगर आज जी20 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। मैं तीन दिन बाद श्रीनगर से बाहर कदम रखूंगी।'

सौम्या टंडन ने स्वागत करने आए स्थानीय लोगों के साथ अपनी मुलाकातों को भी याद किया। इन लोगों ने उनके साथ प्रेरक कहानियां साझा कीं।

सौम्या ने जिक्र किया, 'कश्मीरी लोग पर्यटकों का बहुत स्वागत करते हैं और उनके व्यवसायों और पर्यटन को बढ़ते हुए देखना बहुत अच्छा लगा। मैं गलीचा, पश्मीना और कागज की लुगदी से बने स्मृति-चिन्ह की खरीदारी के दौरान कुछ अद्भुत महिला उद्यमियों से मिली। वे अपनी कला और शिल्प को पुनर्जीवित कर रही हैं। वे स्थानीय महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। मैंने यहां कुछ कीमती कश्मीरी सामान खरीदा।'

यह भी पढ़ें: खून से लथपथ प्रियंका चोपड़ा ने दुश्मन को सिखाया सबक, Video देख राजकुमार राव ने ऐसे की तारीफ

'तारक मेहता' के इन सितारों का पैसे हड़पे बैठे हैं असित मोदी, खुलकर सामने आए एक्टर्स

विक्की-सारा ने चूल्हे पर सेंकी रोटियां, जयपुर में की शॉपिंग, Video में दिखा फुल देसी अंदाज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement