Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'घसीट के पूल में फेंक दूंगी', सारा खान करेगी तांडव, 'बिग बॉस 18' में इन दो कंटेस्टेंट की बजेगी बैंड

'घसीट के पूल में फेंक दूंगी', सारा खान करेगी तांडव, 'बिग बॉस 18' में इन दो कंटेस्टेंट की बजेगी बैंड

'बिग बॉस 18' के बीते एपिसोड में सारा अरफीन खान का नया अवतार देखने को मिला। उन्होंने एडिन रोज की क्लास लगाते हुए घर में नया तमाशा खड़ा कर दिया। साथ ही कशिश कपूर को भी खूब खरी-खोटी सुनाई।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 20, 2024 8:55 IST, Updated : Dec 20, 2024 8:55 IST
sara arfeen khan
Image Source : INSTAGRAM सारा खान करेगी तांडव

'बिग बॉस 18' के (19 दिसंबर) के एपिसोड में जबरदस्त तमाशा देखने को मिला है। जहां शो की शुरुआत बिग बॉस की थीम पर डांस करने से होती है। धीरे-धीरे, एपिसोड में कई धमाकेदार बदलाव देखने को मिलते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक सीन जबरदस्त चर्चा में है, जिसने सभी को चौंका दिया है। वह था जब सारा अरफीन खान ने एडिन रोज से उनके और कशिश कपूर के बारे में बात की। 'सिंघम अगेन' की एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें एडिन और कशिश के सहारे की जरूरत होती है तो वह उनका साथ नहीं देती हैं। वहीं गुस्से में उन्हें कुछ बातें ऐसी भी बोल दी, जिसे सुन सब हैरान है।

कशिश और एडिन फूटा सारा खान का गुस्सा

सारा ने एडिन से पूछा, 'साथ में टास्क खेल के कुछ करना है या फिर अगले हफ्ते टारगेट बन जाना है यही चाहते हो ना? इस पर मॉडल एडिन ने जवाब दिया कि वह उसके खेल को समझती है, लेकिन दोस्ती पहले आती है। इस बात पर चर्चा करते हुए सारा ने कहा कि कशिश के बोलने के तरीके से उन्हें बहुत दुख होता है। सारा ने एडिन से कहा, 'कभी-कभी कशिश जिस तरह से बोलती है, दिल को लगती है। उसकी बातें कभी-कभी आपकी आत्मा को चीर कर रख देती है। जिस तरह से वह बात करती है वह मुझे काफी अपमानजनक लगता है।'

सारा खान की दोस्तों संग हुई अनबन

इसके अलावा, सारा ने गुस्से में ये भी कहा दिया कि वह खुद को और कशिश को एक तरफ बैठे हुए नहीं देखना चाहती, जिससे वह लड़ाई या टास्क में अकेली रह जाए। जब ​​एडिन ने समझाने की कोशिश की तो वह गुस्सा हो गई और उसने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। सारा खान ने कहा, 'एक बार और आप लोग ऐसे ही बैठें मिले तो मैं दोनों को घसीट कर पूल में फेंक दूंगी वो भी माइक के साथ।' ये सुन एडिन हंस दी और इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि हम तुम्हारे साथ बिकिनी पहनकर पूल में जाएंगे।

बिग बॉस 18 नॉमिनेशन

इस हफ्ते के नॉमिनेशन की बात करें तो शुरुआत में करण वीर मेहरा, चुम दरंग, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, यामिनी मल्होत्रा, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए थे, लेकिन अब श्रुतिका को छोड़कर सभी प्रतियोगी नॉमिनेट हो गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail