Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी एक्टर के साथ हुई लूटपाट, बाइक सवार ने छीना iPhone, वीडियो शेयर कर दी ये सलाह

टीवी एक्टर के साथ हुई लूटपाट, बाइक सवार ने छीना iPhone, वीडियो शेयर कर दी ये सलाह

मशहूर मराठी टीवी एक्टर संकेत कोरलेकर के साथ ठाणे के एक सड़क पर बाइक सवार ने हाथापाई की और उनका आईफोन छीन लिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस घटना के बारे में बताया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 17, 2025 23:20 IST, Updated : Mar 17, 2025 23:21 IST
Marathi actor Sanket Korlekar
Image Source : INSTAGRAM संकेत कोरलेकर का आईफोन हुआ चोरी

मराठी टीवी एक्टर संकेत कोरलेकर के साथ हाल ही में ठाणे के एक सड़क पर लूटपाट हुई, जहां बाइक सवार ने विवियाना मॉल के पास उनका 1.70 लाख रुपये का iPhone 16 Pro Max छीन लिया। 'डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर' और 'अजूनही बरसात आहे' में किरदार के लिए मशहूर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताते हुए सभी को सावधानी बरतने को कहा है। संकेत कोरलेकर ने जो वीडियो शेयर किया है। वह इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इसमें संकेत ने बताया कि कैसे उनका फोन चोरी हो गया।

ठाणे में संकेत कोरलेकर का फोन हुआ चोरी

संकेत कोरलेकर ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, 'कृपया मदद करें और सतर्क रहें।' वीडियो में संकेत ने बताया कि वह कल रात (16 मार्च) ऑटो रिक्शा से ठाणे शहर जा रहे थे। विवियाना मॉल के सामने बाइक सवारों ने उनके हाथ से 1.70 लाख रुपये कीमत का आईफोन प्रो मैक्स छीन लिया। एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने अपने हाथ पर एक बैंड पहना हुआ था, जिससे उनका फोन कनेक्ट था। चोरों ने जबरदस्ती उनके हाथ से फोन छीन लिया और भाग गए। संकेत कोरलेकर ने राबोडी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

एक्टर ने सतर्क रहने की दी सलाह

संकेत ने कहा, 'मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है और वे मेरा फोन खोजने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, चिंता की बात यह है कि ठाणे में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। जब मैं एफआईआर दर्ज कराने गया था तो एक और व्यक्ति उसी शिकायत के साथ आया था। उस व्यक्ति का फोन भी विवियाना मॉल के सामने छीना गया था। मैं ठाणे पुलिस से आग्रह करना चाहूंगा कि शहर में सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि इन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस को इस गिरोह का भंडाफोड़ करना चाहिए। मैं सभी लोगों से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि वे सतर्क रहें और अपने कीमती सामान का ख्याल रखें। मेरे हाथ मजबूत थे इसलिए मुझे चोट नहीं लगी। लेकिन यह घटना किसी महिला के साथ भी हो सकती है। इसलिए कृपया सतर्क रहें।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement