Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शोबिज छोड़ चुनी धर्म की राह, पहना बुर्का, मौलाना से शादी कर अब बोलीं एक्ट्रेस- 10 बच्चों की बनना चाहती हूं मां

शोबिज छोड़ चुनी धर्म की राह, पहना बुर्का, मौलाना से शादी कर अब बोलीं एक्ट्रेस- 10 बच्चों की बनना चाहती हूं मां

टीवी और फिल्मों में नजर आने के बाद इस एक्ट्रेस ने धर्म की राह चुन ली। एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने मौलाना से शादी की और घर बसा लिया। अब एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी हैं और इस डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी बात कही जो अब हर किसी का ध्यान खींच रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 07, 2025 9:11 IST, Updated : Jan 07, 2025 11:30 IST
Sana Khan
Image Source : INSTAGRAM बेटे और पति के साथ सना खान।

फिल्मों में आना लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं होता। मुंबई में कई लोग सालों तक स्ट्रगल करते हैं और उन्हें एक भी मौका नसीब नहीं होता, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो फिल्मों और टीवी पर नजर आते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें सफलता का स्वाद पसंद नहीं आता। ऐसे में सालों की मेहनत छोड़ ये फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देते हैं। आज हम ऐसी ही एक हसीना के बारे में बात करेंगे, जिसने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया और शोहरत कमाई, लेकिन फिर अचानक ही इस एक्ट्रेस ने यूटर्न लिया और शोबिज की दुनिया छोड़ धर्म की राह चुन ली। ये हसीना देखते ही देखते पूरी तरह बदल गईं और अब इनके पुराने अंदाज को लोग याद करते हैं। अब एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी हैं और इनकी चर्चा तेज हो गई है। 

शोबिज से किया किनारा

जी हां, हम बात कर रहे हैं सना खान की। सना खान ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद साल 2020 में फिल्म जगत को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ने सूरत में मुस्लिम मौलाना मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि वो अब एक्टिंग और शोबिज से पूरी तरह से दूर रहेंगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि वो अल्लाह के बताए रास्ते पर चलेंगी। इसके बाद से वो कभी भी पर्दे पर नहीं दिखीं। एक्ट्रेस का दावा है कि उन्होंने टीवी देखने से लेकर गाने सुनने तक बंद कर दिए। उन्होंने अपना पूरा ध्यान कुरान की ओर लगाया और पूरी तरह से धार्मिक हो गईं। एक्ट्रेस आज भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो यूट्यूब पर व्लॉग भी पोस्ट करती हैं। कई इंफ्लूएंसर्स के साथ भी नजर आती हैं, लेकिन हर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अब वो धर्म का प्रचार करने के लिए ही कर रही हैं। सना सोशल मीडिया पर कुरान और अल्लाह के बारे में बताती हैं और लोगों को इस्लाम के बारे में जागरूक करती हैं। 

दूसरी बार बनीं मां

'जय हो', 'स्पेशल ऑप्स', 'वजह तुम हो' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाली सना खान ने 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज भी किए। हमेशा मॉडर्न और वेस्टर्न कपड़ों में नजर आने वाली सना खान ने अब पूरी तरह से अपने लुक को बदल दिया है। एक्ट्रेस अब सिर्फ अबाया और बुर्का पहने नजर आती हैं। सिर से लेकर पांव तक एक्ट्रेस ढकी रहती हैं। उनके चेहरे के अलावा उनका कोई अंग नजर नहीं आता। वो कई बार हज और उम्रह करने भी जाती रहती है। अब हाल में ही सना खान दूसरी बार मां बनी हैं। पति मुफ्ती अनस सईद ने इस बात की जानकारी दी कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। इससे पहले भी एक्ट्रेस एक बेटे सैयद तारिक जमील की मां थीं। अब इसी कड़ी में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जो एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान तीसरे ट्राइमेस्टर में बनाया था।

यहां देखें वीडियो 

चाहती हैं 5 से 10 बच्चे

सना खान इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, 'मैं अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हूं। इस प्रेग्नेंसी के साथ मेरी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। आपके पति इतने ज्यादा केयरिंग होते हैं।' इसके बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की दास्तां भी बताई और कहा, 'जैसी ही उन्होंने पहली लेयर स्किन की काटी वैसे ही अनस बेहोश होने वाले थे। पहली बार जब अनस बच्चे को देखे तो आंखें भर आईं और रोने लगे। हम दोनों उस दौरान काफी इमोशनल हो गए थे। और हां मैं और बच्चे करना चाहती हूं। 5 बच्चे हों 10 बच्चे हों, पहले के जमाने में तो लोग 12-12 बच्चे कर लेते थे। मां-बाप बन जाने के बाद इंसान की फितरत ही बदल जाती है।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने व्लॉग में ये भी बताया कि उन्हें बच्चे काफी पसंद है और वो चाहती हैं कि उनके चारों ओर बच्चे ही बच्चे हों। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति अनस जरूर डरते हैं और वो चाहते हैं कि पहले वो अपनी हेल्थ का ध्यान दें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement