Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: सलमान खान ने जीता लोगों का दिल, अविनाश मिश्रा को लगाई फटकार, बोले- 'ये क्या बदतमीजी है'

Bigg Boss 18: सलमान खान ने जीता लोगों का दिल, अविनाश मिश्रा को लगाई फटकार, बोले- 'ये क्या बदतमीजी है'

'बिग बॉस 18' के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान, चाहत पांडे का सपोर्ट करते हुए हैं। अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने उनके दुर्व्यवहार के लिए अविनाश को सबक सिखाते हुए कहा कि गांव के लोगों के बारे में जो कहा है। क्या वह सही है?

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 01, 2024 19:01 IST, Updated : Dec 01, 2024 19:01 IST
Salman Khan
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान ने अविनाश को लगाई फटकार

सलमान द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है। चौंकाने वाले एलिमिनेशन और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न ने दर्शकों का ध्यान खींचा हुआ है। आने वाले एपिसोड में सलमान खान, चाहत पांडे से बात करते समय अविनाश मिश्रा की भाषा और लहजे को देखते हुए उनपर अपना आपा खो देंगे। चैनल ने आने वाले एपिसोड की झलक पेश करते हुए कुछ प्रोमो शेयर किए हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

सलमान खान का वार अविनाश को पड़ेगा भारी

कलर्स टीवी द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किए गए 'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो में सलमान खान, अविनाश मिश्रा को उनकी भाषा के कारण उन्हें डांटते हुए देखा जा सकता है। एक टास्क के दौरान चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा की बर्तन धोने की आदत पर आरोप लगाती नजर आईं। जवाब में अविनाश कहते हैं, 'तुम गंवार हो।' इसके बाद गुस्से में चाहत अविनाश को प्रॉप से ​​मारती हैं। ये सुन भाईजान, अविनाश पर भड़क गए और उनसे पूछा, 'गवार क्या है? यह कौन सी भाषा है? ये क्या बदतमीजी है?' अविनाश ने सवाल किया, 'ये जो हरकत कर रही है, क्या ये पढ़ा लिखा इंसान करेगा?' इस प्रोमो सलमान खान की बात सुन सब उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

अविनाश को सिखाया सबक

सलमान खान सबक सिखाते हुए अविनाश से कहते हैं, 'आप पढ़े लिखे हो?' अविनाश मिश्रा ने शेयर किया, 'ये हमेशा एक लेवल क्रॉस कर देती है...।' सलमान ने उन्हें टोकते हुए याद दिलाया, 'आपने भी बहुत सारे लेवल क्रॉस किए हैं इस घर में।' बिग बॉस सीजन 18 के दूसरे प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी की कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार बातचीत देखने को मिली। जैकी श्रॉफ की ड्रेस पहने कृष्णा ने शिल्पा शिरोडकर को करण वीर मेहरा को अपने इशारों पर नचाने के लिए चिढ़ाया। उन्होंने बताया कि कैसे विवियन डीसेना टाइम गॉड थे, लेकिन करण वीर को कभी टाइम गॉड बनने का मौका नहीं मिला।

बिग बॉस 18 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट

इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' से बेदखल होने के लिए तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा और कशिश कपूर नॉमिनेटेड हैं। इस बीच हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का सफर सलमान खान के शो पर खत्म हो गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement