Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa Upcoming Twist: अब अनुज करवाएगा पाखी और अधिक की धूमधाम से शादी, 'अनुपमा' में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Anupamaa Upcoming Twist: अब अनुज करवाएगा पाखी और अधिक की धूमधाम से शादी, 'अनुपमा' में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

सीरियल 'अनुपमा' (Anupmaa) में पाखी और अधिक की शादी से अनुपमा के साथ-साथ वनराज को भी झटका लगा है, जिसके बाद उसका अपने गुस्से पर काबू रख पाना मुश्किल हो रहा है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 03, 2022 7:57 IST, Updated : Nov 03, 2022 7:57 IST
Anupamaa update
Image Source : INSTAGRAM/RUPALIGANGULY 'अनुपमा' में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Anupamaa Upcoming Twist: टीआरपी लिस्ट में सीरियल 'अनुपमा' (Anupmaa) नंबर एक पर अपनी बादशाहत बनाए हुए है। शो में पाखी और अधिक की शादी के ट्विस्ट को दर्शकों पसंद कर रहे हैं। एक तरफ अनुपमा अब तोषू के ड्रामे को खत्म कर अपनी पढ़ाई ओर कदम बढ़ा रही है, वहीं अब अनुपमा की लाडली बेटी पाखी ने घरवालों की जिंदगी में नया मोड़ ला दिया है। शो में फुलऑन ड्रामा चालू है और इसके मेकर्स भी दर्शकों की डिमांड पर खरे उतर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में पाखी और अधिक पर कहानी का फोकस रहने वाला है। पाखी अधिक से कहेगी की उसने भले ही भागकर शादी की है मगर अगर वो शादी नहीं करती तो मर जाती।

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'सई' को लगी बुरी नजर, आयशा सिंह के हाथ में आई गंभीर चोट

वहीं अधिक भी पाखी से कहता है कि सिंदूर और बिंदी में उसे देखकर लगता है कि अब वो सिर्फ उसकी है। वहीं दोनों की शादी से अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। वह अनुज के सामने रोती है ऐसे में अनुज अनुपमा के साथ खड़ा होता है। सीरियल में अब अनुज पाखी और अधिक की धूमधाम से शादी भी करवाना चाहता है। अनुज अनुपमा को कहता है कि भले ही पाखी ने भागकर शादी की है लेकिन वो उसकी अब धूमधाम से शादी करवाना चाहता है। अनुज की बात सुनकर अनुपमा सब कुछ उस पर ही छोड़ देती है।

Bigg Boss 16: Abdu Rozik का मजाक शालीन-प्रियंका पर पड़ा भारी, टूटने लगे बिग बॉस में बने रिश्ते

अब देखना होगा कि अनुज के इस फैसले से शाह परिवार में क्या भूचाल आता है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के एंटरटेनमेंट से भरपूर 'अनुपमा' (Anupama) के अब तक के एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज, पाखी की जिम्मेदारी अनुज को सौंपता है। जिसके बाद अनुपमा दोनों को अपने साथ कपाड़िया मेंशन ले आती है। शो में आए इस नए ट्विस्ट को दर्शक पसंद कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में पाखी के सामने अधिक की सच्चाई भी सामने आने वाली है, मतलब अब 'अनुपमा' की कहानी में पाखी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। 

Bigg Boss 16: गौतम और सौंदर्या का रिश्ता असली या नकली?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement