Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रुबीना दिलैक ने दिवाली पर 'पटाखे फोड़ने' वालों को लेकर किया था रिएक्ट, धमकियां मिलने पर अब पेश की सफाई

रुबीना दिलैक ने दिवाली पर 'पटाखे फोड़ने' वालों को लेकर किया था रिएक्ट, धमकियां मिलने पर अब पेश की सफाई

एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने बीते दिन भी पटाखे फोड़ने को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। लेकिन रूबिना दिलैक भी फैंस के ट्रोलिंग से डरी नहीं और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फैन्स ही क्लास लगाई है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Nov 17, 2023 7:04 IST, Updated : Nov 17, 2023 7:04 IST
Rubina Dilaik
Image Source : DESIGN रुबीना दिलैक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो अकसर अपनी बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस बीते दिन पटाखे फोड़ने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। दरअसल रुबीना दिलैक ने दिवाली के मौके पर ट्वीट करते हुए लोगों को पटाखे ना फोड़ने की सलाह दी थी। रुबीना दिलैक ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 'अब पटाखे जलाना बंद कर दीजिए। 10 नवंबर से सुबह 3 बजे तक बिना रुके पटाखे जलाए जा रहे हैं। अब ये बहुत हो चुका। इसकी वजह से एयर पॉल्यूशन तो हो ही रहा है साथ ही नॉइस पॉल्यूशन भी हम सब की जान ले रहा है।' इस ट्वीट के बाद फैंस ने जमकर रुबीना की ट्रोलिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद हाल ही में रुबीना ने एक इंटरव्यू के जरिए उन्हें ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई है।  

रुबीना दिलैक ने दी सफाई

रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक वेब पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए इस घटना पर बात की और अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, 'जैसे सनातन धर्म में कहा गया है, दिवाली दिया और रोशनी का त्योहार है। हम बिल्कुल वैसे ही मनाते हैं बचपन से। इसमें किसी के खिलाफ कुछ नहीं था ट्वीट में। शास्त्रों में कहीं नहीं लिखा है कि 10 दिन तक पटाखे फोड़े जाते हैं।'

पटाखों की वजह से हुई रुबीना दिलैक की तबीयत खराब

इसके आगे रुबीना दिलैक ने ने कहा कि, पटाखों की वजह से मैं पिछली 5-6 रातों से ठीक से सोई नहीं।मैं प्रेग्नेंट हू्ं और वैसे भी मेरे लिए अच्छी नींद लेना मुश्किल है। मुझे हर दिन औसतन दो घंटे की नींद मिलती है। लोग 10.30 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक लोग पटाखे फोड़ रहे थे। जिस वजह से मैं कई दिनों से ठीक से सो नहीं पाई हूं। ऐसे में पिछले 3-4 दिनों से मेरी तबियत काफी खराब चल रही है।'

रुबीना दिलैक का वर्क फ्रंट

रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत 'छोटी बहू' सीरियल से की थी। इसके अलावा  वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आ चुकी हैं। 'बिग बॉस 13' की विनर बनने के बाद रुबीना को पॉपुलैरिटी मिली।फिलहाल वो इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजाॅय कर रही हैं।

 

ये भी पढ़ें-

शत्रुघन सिन्हा से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, ये सितारे धूमधाम से मनाते हैं छठ का त्यौहार

कैटरीना कैफ ने साड़ी पहन दिखाईं दिलकश अदाएं, शोभिता धूलिपाला और तरूण ताहिलियानी के साथ आईं नजर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement