Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'भाबीजी घर पर हैं' के 'तिवारी जी' का टीवी से भरा मन! रोहिताश्व गौड़ अब करना चाहते हैं ओटीटी डेब्यू

'भाबीजी घर पर हैं' के 'तिवारी जी' का टीवी से भरा मन! रोहिताश्व गौड़ अब करना चाहते हैं ओटीटी डेब्यू

'लापतागंज' जैसे सिटकॉम में काम कर चुके Rohitashv Gour को 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'क्या कहना', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'पीके' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।

Written By: IANS
Published : Jan 06, 2023 14:28 IST, Updated : Jan 06, 2023 14:28 IST
Bhabi Ji Ghar Par Hai
Image Source : INSTAGRAM/ROHITASHVGOUR Bhabi Ji Ghar Par Hai

कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम एक्टर रोहिताश्व गौड़ इस सीरियल में 'तिवारी जी' का किरदार निभाते हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं। रोहिताश्व गौड़ 'तिवारी जी' का किरदार इस शो के शुरुआत से निभा रहे हैं तो 'विभूति नारायण' के रोल में आसिफ शेख लोगों के फेवरेट हैं। सीरियल में दोनों की खट्टी मीठी नोक झोंक सभी को खूब भाती है। यही कारण है कि ये दोनों ही किरदार और इन किरदारों को निभाने वाले अभिनेता घर-घर में मशहूर हो चुके हैं। लेकिन अब रोहिताश्व गौड़ टीवी से निकलकर ओटीटी पर काम करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: पाखी की भलाई के लिए विराट अब सई से छुपाएगा विनायक का सच, हाथ जोड़कर मांगेगा माफी

रोहिताश्व गौड़ ने कहा कि वह अपने मौजूदा शो 'भाबीजी घर पर हैं' के बाद शायद टीवी प्रोजेक्ट नहीं लेंगे और ओटीटी करना पसंद करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे लखनऊ में एक लेक्चर के दौरान टीवी पर हो रहे काम के बारे में अपना नजरिया साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'हो सकता है, मैं 'भाभीजी घर पर हैं' के बाद टीवी नहीं करूंगा। मैं परिपक्व काम करना चाहता हूं और ओटीटी पर जिस तरह का काम हो रहा है। मुझे लगता है कि मैंने टेलीविजन पर काफी काम किया है। इसके अलावा, मैं डेली सोप के लिए नहीं बना हूं और मैं अलग-अलग जॉनर में काम करना चाहता हूं, जो मौजूदा माध्यम पर संभव नहीं है।'

TRP List BARC: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने मारी छलांग और खतरे में है 'अनुपमा' का नंबर 1 का तमगा, जानिए 'गुम है...' का हाल

उन्होंने कहा कि, पहले वरिष्ठ अभिनेता हुआ करते थे, या राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक थे जो टीवी में काम करते थे लेकिन अब यह नहीं देखा जाता है और इसका कारण काम की गुणवत्ता है जो उन्हें टीवी पर नहीं मिलता है।

उनके अनुसार टीवी पर परिपक्व काम की कमी है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस तरह के और भी गंभीर काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई शो प्रेम चंद्र या मन्नू भंडारी की कहानियों, 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया', 'चाणक्य' जैसी साहित्यिक कृतियों पर आधारित थे। हालांकि आज यह ज्यादा देखने को नहीं मिलता है और यही वजह है कि एनएसडी के ग्रेजुएट ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Anupamaa: नए साल के साथ नई शुरुआत करेगा वनराज, एक बार फिर दिखेगा अनुज-अनुपमा का रोमांस

आगे अभिनेता ने कहा, 'एनएसडी स्नातक पहले टीवी पर काम करते थे क्योंकि जिस तरह की परिपक्व सामग्री थी, वह उन्हें इसका हिस्सा बनने के लिए आकर्षित करती थी। अब, उनका झुकाव ओटीटी की ओर अधिक है। दुर्भाग्य से, केवल हम टीवी पर अच्छे चेहरे देखते हैं, या मैं कह सकते हैं कि वे केवल टेलीविजन पर काम करते हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement