Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. प्यार में मिला धोखा, 30 की उम्र से पहले एक्ट्रेस करना चाहती है ये काम, लव लाइफ से नहीं कोई कनेक्शन

प्यार में मिला धोखा, 30 की उम्र से पहले एक्ट्रेस करना चाहती है ये काम, लव लाइफ से नहीं कोई कनेक्शन

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रीम शेख जो इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' के कारण चर्चा में हैं। उन्हें दर्शक 'क्यूटी पाई' के नाम से भी जानते हैं। 22 साल की उम्र धोखा मिलाने के बाद अब एक्ट्रेस का प्यार से भरोसा उठ गया। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वह शादी करना चाहती हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 24, 2024 10:40 IST, Updated : Oct 24, 2024 10:43 IST
Reem Shaikh
Image Source : INSTAGRAM रीम शेख बनना चाहती हैं दुल्हन

रीम शेख टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं। 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर उनके साथ जब से हादसा हुआ है तब से वह लोगों के बीच खूब चर्चा में रही हैं। इसके बाद उनके चेहरे पर निशान पड़ गए और कुछ दिनों के लिए बेड रेस्ट पर थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें अब प्यार शब्द पर विश्वास नहीं है। साथ ही उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी खुलकर बात की और बताया कि उनका मैरिज प्लान क्या है। 22 साल की रीम शेख ने ये भी खुलासा किया है कि वह कब शादी करने वाले हैं।

22 की एक्ट्रेस करना चाहती हैं शादी!

मोटर माउथ शो के पॉडकास्ट में रीम ने अपनी शादी के प्लान पर चर्चा की और खुलासा किया कि वह 30 साल की उम्र से पहले शादी करना चाहती हैं और अपनी एक छोटी सी फैमिली के साथ पूरी जिंदगी बीतना चाहती हैं। रीम शेख ने कहा, 'मैं उनमें से नहीं हूं जो 30 या 35 की उम्र में कुछ और करूंगी। मैं 30 साल से पहले शादी करना चाहती हूं और एक परिवार बनाना चाहती हूं। ये मेरा प्लान है। मुझे लव और बॉयफ्रेंड के चक्कर में नहीं पड़ना है। मैं मैरिज करना चाहती हूं न कि लव मैरिज।'

रीम शेख को प्यार में मिला धोखा

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि ऐसा होगा। वो मुझे पता है कि जब मेरी शादी होगी तो परिवार और मेरी खुशी का कोई अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा। मुझे लगता है कि जो मैं चाहती हूं भगवान ने मेरे लिए वही किया है। शायद इसलिए मुझे पहले प्यार में धोखा मिला। हां, लेकिन जब जो होगा वो इतना सॉलिड होगा कि बता नहीं सकती हूं क्योंकि अभी लाइफ में लव लाइफ वर्क आउट ही नहीं हो पा रहा है।' रीम शेख ने टीवी जगत में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थीं।'

रीम शेख का आखिरी टीवी शो

काम की बात करें तो, टीवी स्टार रीम शेख को आखिरी बार 'लाफ्टर शेफ्स' में अंकिता लोखंडे, जन्नत जुबैर, एली गोनी और करण कुंद्रा के साथ देखा गया था। इसके पहले रीम 'रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी' में जेनिफर विंगेट की सौतेली बहन के रोल में नजर आई थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement