Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जूनियर आर्टिस्ट बनकर की करियर की शुरुआत, होस्ट-एक्टर बन मचाई धूम, टीवी के 'जमाई राजा' से मिली पहचान

जूनियर आर्टिस्ट बनकर की करियर की शुरुआत, होस्ट-एक्टर बन मचाई धूम, टीवी के 'जमाई राजा' से मिली पहचान

2006 में 'स्त्री तेरी कहानी' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले इस एक्टर ने सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से ही नहीं बल्कि होस्ट बनकर भी सभी का दिल जीता है। टीवी के 'जमाई राजा' बन घर-घर मशहूर हुए रवि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 23, 2024 7:46 IST, Updated : Dec 23, 2024 7:46 IST
Ravi Dubey
Image Source : INSTAGRAM रवि दुबे

भारतीय अभिनेता, मॉडल, टेलीविजन होस्ट और निर्माता बन इंडस्ट्री में धूम मचा रहे रवि दुबे हमेशा अपनी ऑन और ऑफ स्क्रीन लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। रवि दुबे ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 2006 में 'स्त्री तेरी कहानी' शो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और इसके बाद 'डोली सजा' के (2007) और 'यहां के हम सिकंदर' (2007) जैसे शो में नजर आए। इससे पहले उन्हें पारिवारिक ड्रामा शो 'सास बिना ससुराल' (2010) और 'जमाई राजा' (2014) से जबरदस्त नेम फेम मिला है। वह रियलिटी शो 'नच बलिए 5' (2012) और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8' में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर कर रहे राज

रवि दुबे एक्टर से प्रोड्यूसर तक का लंबा सफर तय कर चुके हैं। जूनियर आर्टिस्ट से करियर की शुरुआत करने वाले रवि आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इतना ही नहीं टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक रवि दुबे ने अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ मिलकर कई टेलीविजन शोज प्रोड्यूस किए हैं। इन दिनों रवि दुबे, नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए चर्चा में बने हुए हैं। जहां रणबीर कपूर, प्रभु श्रीराम के रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, टीवी पर अपने काम के लिए लाइमलाइट रहने वाले रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि बतौर प्रोडयूसर, रवि ने अपने पहले शो 'उडारियां' में अपनी पूरी सेविंग्स लगा दी थीं। इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले रवि को कॉलेज के दिनों में सुसाइड के ख्याल आते थे।

जब जूनियर आर्टिस्ट बनकर छाए थे रवि

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरी पहली सैलरी 500 रूपए थी। मैंने रियलिटी शो किसमे कितना है दम में जूनियर आर्टिस्ट का काम किया था। उस वक्त मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। एक दिन मेरे रूममेट ने मुझसे पूछा कि क्या मैं जूनियर आर्टिस्ट का काम करना चाहूंगा? मुझे इस काम के लिए 500 रुपए मिलने वाले थे। इसलिए हां कह दिया। शूटिंग के दौरान, ऑप्टिमिस्टिक प्रोडक्शन के हेड विपुल शाह ने मुझे ऑडियंस के आगे की लाइन में खड़ा कर दिया। मैंने शो की होस्ट गुल पनाग और हुसैन कुवाजेरवाला के पीछे डांस किया था। रवि दुबे को 2010 में 'सास बिना ससुराल' में लीड एक्टर का रोल मिला।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement