Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Raveena Tandon ने नंगे पैर किया था डांस, 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग में बुरी तरह घायल हो गई थीं एक्ट्रेस

Raveena Tandon ने नंगे पैर किया था डांस, 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग में बुरी तरह घायल हो गई थीं एक्ट्रेस

Tip Tip Barsa Pani: रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग के दौरान उनके पैर घायल हो गए थे।

Reported By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Sep 10, 2023 6:00 IST, Updated : Sep 10, 2023 8:15 IST
raveena tandon
Image Source : DESIGN raveena tandon

Tip Tip Barsa Pani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बताया कि वह अपने गानों की शूटिंग के दौरान कितनी सिंसियर रहती थीं। यही वजह है कि सुपरहिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग के समय उनके पैर घायल हो गए थे। डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के स्पेशल एपिसोड में गेस्ट के तौर पर रवीना टंडन शामिल हुईं।

डांसर की तारीफ में कही ये बात

एपिसोड के दौरान, कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म किया। रवीना टंडन ने शिवांशु की सराहना करते हुए कहा, "मेरे लिए, यह यूनिक स्टाइल है। यह सेंसुअल सॉन्ग है और इसे इस रोबोटिक स्टाइल में देखकर मैं दंग रह गयी। यह एक्ट इतना शानदार है कि मैं आप पर से नजरें नहीं हटा सकी। आप क्लासिकल डांसर हैं लेकिन जब आपने इस रोबोटिक डांस में ट्रांसफॉर्म किया, तो ऐसा लगा मानो आप एक पूरी तरह से अलग कलाकार में बदल गए हों। इसे देखने के बाद, मुझे लगता है कि किसी को भी दोबारा इस गाने का प्रयास नहीं करना चाहिए, और यहां तक कि आपकी खूबसूरत प्रस्तुति को देखने के बाद मैं इसे करने के बारे में भी नहीं सोचूंगी।''

पुरानी यादों में खो गईं रवीना

गाने के बारे में बात करते हुए, वह पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने कहा, ''हम कंस्ट्रक्शन साइट पर शूटिंग कर रहे थे, और मैं नंगे पैर थी, वहां कीलें पड़ी गुई थी, जिससे मुझे खरोंच आई। मुझे टिटनेस का इंजेक्शन लेना पड़ा और दो दिन बाद बारिश के कारण मैं बीमार पड़ गयी।''

उन्होंने आगे कहा, 'जो ग्लैमर आप स्क्रीन पर देखते हैं, वह पर्दे के पीछे की अनकही कहानियों को छिपा देता है। रिहर्सल के दौरान चोट लगना आम बात है, फिर भी हम सभी उन्हें सहते हैं। लेकिन शो चलते रहना चाहिए, चाहे स्क्रीन पर हो या मंच पर, दर्द सहने के बावजूद किसी की अभिव्यक्ति और मुस्कान कभी कम नहीं होनी चाहिए। ये वे संघर्ष हैं जो सभी कलाकार और कोरियोग्राफर पर्दे के पीछे सहते हैं।

Aap Ki Adalat: सनी देओल ने 'गदर 2' हिट होते ही फीस कर दी 50 करोड़? जानिए रजत शर्मा के सवाल पर तारा सिंह का जवाब

Aap Ki Adalat: सनी देओल ने रजत शर्मा के शो में किया बड़ा ऐलान, बोले- 'मैं गदर-3 के लिए तैयार हूं'

Aap Ki Adalat: एक्ट्रेस को गले लगाने वाले सीन पर धर्मेंद्र ने किया था खुलासा, अब सनी देओल ने बताया पूरा सच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement