Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी के 'श्रीकृष्णा' सर्वदमन बनर्जी की फिटनेस देख, फैन बोले- 'उम्र तो बस एक नंबर...'

टीवी के 'श्रीकृष्णा' सर्वदमन बनर्जी की फिटनेस देख, फैन बोले- 'उम्र तो बस एक नंबर...'

रामानंद सागर के 'श्रीकृष्णा' सीरियल के कृष्ण यानी सर्वदमन बनर्जी की एक तस्वीर वायरल हो रही जो जिम की है। इस तस्वीर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। अभिनेता का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 03, 2024 8:09 IST, Updated : May 03, 2024 8:13 IST
ramanand sagar shree krishna Sarvadaman Banerjee
Image Source : INSTAGRAM श्रीकृष्णा सर्वदमन बनर्जी

रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल 'श्रीकृष्णा' आज भी दर्शकों के बीच इसकी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में रहता है। अभिनेता सर्वदमन बनर्जी ने रामानंद सागर के इस शो में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर रातों-रात लोकप्रियता हासिल कर ली। उस दौर में लोगों उन्हें सच का भगवान समझाने लगे थे। इस बीच अब सर्वदमन बनर्जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। इस लेटेस्ट तस्वीर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। अभिनेता की फिटनेस देख आप भी उन्हें पहली झलक में पहचान नहीं पाएंगे।

टीवी के श्रीकृष्णा का ट्रांसफॉर्मेशन

रामानंद सागर के मोस्ट पॉपुलर धार्मिक सीरियल 'श्रीकृष्णा' में कृष्णा का किरदार निभाकर सर्वदमन बनर्जी ने लोगों का दिल जीत लिया। उनका ये रोल दर्शकों को इतना पसंद आया था कि वह उसके बाद से उन्हें 'कृष्णा' के नाम से पुकारने लगे। वहीं टीवी के श्रीकृष्णा आज भी उतने ही सुपरफिट हैं जितना वह 90 के दशक में थे। इस वायरल तस्वीर में जैसा कि आप देख सकते हैं कि वह अपनी ढलती उम्र के बाद भी काफी फिट नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर किसी जिम की है।

58 में भी सर्वदमन बनर्जी हैं सुपरफिट

अभिनेता सर्वदमन डी बनर्जी भले ही एक्टिंग से दूर हैं, पर वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। सर्वदमन अपने आपको फिट रखने के लिए जिम में जिम में बहुत पसीना बहाते हैं। 58 साल की उम्र में उनकी बॉडी देख यूजर्स कमेंट बॉक्स में एक्टर उनके फिटनेस की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि 'सच में उम्र तो बस एक नंबर है।'

ऐसा रहा सर्वदमन बनर्जी का करियर

सर्वदमन बनर्जी ने एक्टिंग की दुनिया में 1983 में फिल्म 'आदि शंकराचार्य' से कदम रखा था। इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता था। फिल्म 'एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ चंचल के किरदार में दिखाई दिए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement