Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Salman Khan ने बचाई बहन की टूटती शादी, 'लव जिहाद' पर बोलीं राखी सावंत

Salman Khan ने बचाई बहन की टूटती शादी, 'लव जिहाद' पर बोलीं राखी सावंत

Rakhi Sawant का कहना है कि सलमान खान उन्हें अपनी बहन मानते हैं और आज 'भाईजान' की वजह से ही उनकी शादी बची है। सलमान खान ने खुद अपने जीजा आदिल को फोन पर समझाया है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 17, 2023 10:51 IST, Updated : Jan 17, 2023 10:51 IST
Rakhi Sawant
Image Source : INSTAGRAM/RAKHISAWANT2511 Rakhi Sawant

एंटरटेमेंट क्वीन Rakhi Sawant इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं। राखी ने बीते दिनों आदिल दुर्रानी संग अपने निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। एक तरफ राखी को लोग बधाई दे रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ राखी ने बताया कि उनकी शादी अब टूटने की कगार पर है और आदिल उनसे बात नहीं करता है। राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने 2022 में ही शादी रचा ली थी मगर आदिल की वजह से सभी से छिपा कर रखी। लेकिन अब राखी की टूटती शादी उनके भाई Salman Khan ने  बचा ली है। इसके साथ ही राखी ने लव जिहाद पर भी अपनी बात रखी।

यह भी पढ़ें: Anupamaa: शाह परिवार में आई मुसीबतों के लिए अनुपमा को कोसेगी बा, माया की एंट्री से कपाड़िया परिवार में आएगा भूचाल

सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति आदिल के साथ दिख रही हैं। वीडियो में राखी पैपराजी को बताती हैं कि अब उनकी शादी बच गई है और सलमान खान ने खुद आदिल को समझाया है और उससे बात की है। राखी ने कहा कि उनकी जिंदगी पटरी पर लौट आई है और अब आदिल ने उन्हें पत्नी की रूप में स्वीकार कर लिया है। वहीं एक दूसरे वीडियो में जब राखी से लव जिहाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो नहीं जानती ये क्या होता है। राखी की इस बात पर आदिल भी हामी भरते हैं। राखी अपनी बात पूरी करते हुए बताती हैं कि उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया है और अब उनका नाम फातिमा है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट का झूठ पकड़ेगी सई देगी 72 घंटे की मोहलत, विनायक को लेकर घर से भागेगी पाखी

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने 2009 में 'राखी का स्वयंवर' नाम का शो किया था जिसमें राखी को अपने लिए एक दूल्हा ढूंढना था। इसमें इलेश ने राखी का दिल जीता था और दोनों कुछ समय तक साथ भी थे। हालांकि बाद में राखी और इलेश अलग हो गए थे। आदिल दुर्रानी से पहले राखी ने रितेश के साथ शादी रचाई थी और दोनों बिग बॉस में साथ नजर भी आए थे। इस शो में जाने के बाद ही राखी ने रितेश से अलग होने का फैसला लिया था।

'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को गाड़ी ने मारी टक्कर, शूटिंग सेट पर हुईं हादसे की शिकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement