Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड ने दिया खुला चैलेंज, बोलीं- प्रॉस्टिट्यूशन वाली बात पर देती है धमकी!

राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड ने दिया खुला चैलेंज, बोलीं- प्रॉस्टिट्यूशन वाली बात पर देती है धमकी!

राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड ने भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा राजश्री ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर के कई बड़े खुलासे भी किए हैं। राजश्री ने राखी को खुला चैलेंज भी किया है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 23, 2023 17:23 IST, Updated : Aug 23, 2023 19:42 IST
Rakhi Sawant, Rakhi Sawant Best friend
Image Source : INSTAGRAM राखी और राजश्री।

राखी सावंत को उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। राखी कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वो काफी बेफिक्र हैं। इन दिनों राखी सावंत एक बार फिर अपने पति को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अचानक से शादी, फिर मारपीट का मामला और इसके बाद पति के जेल पहुंचने की खबर सामने आई थीं। अब राखी के पति आदिल दुर्रानी जेल से छूट गए हैं और उन्होंने बाहर आते ही राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों के बीच राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई हैं और राखी के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। राजश्री ने हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कई खुलासे किए हैं। 

राजश्री ने लगाए गंभीर आरोप

हाल में ही खबर सामने आई की राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने उनके लिए खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अब इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा, 'राखी मुझे फाइनेंशियली हेल्प नहीं करती, बल्कि मैं उन्हें हेल्प करती हूं। राखी सावंत मेरे कपड़े, जूते, चप्पल, बैग, खाना, गाड़ी, गाड़ी का पेट्रेल सब कुछ मेरा इस्तेमाल करती है। वो मेरे अच्छे पर्स ले लेती है। राखी सावंत को मेरी किडनी के सिवा मेरा सब कुछ मिल चुका है। राखी लोगों को धमकी देती है। वो कहती है कि वो किसी को भी फंसा देती है। उसने मुझे धमकी दी है कि वो सब जगह कहेगी कि मेरे नेल आर्ट स्टूडियो में प्रॉस्टिट्यूशन का काम होता है। उसका कहना है कि वो ये बातें मीडिया में कहेगी, मेरा मीडिया ट्रायल करेगी। मैं राखी सावंत को खुला चैलेंज देती हूं कि आप इसको प्रूव करके दिखाइये।'

शॉक्ड हैं राखी
एफआईआर के बारे में पैपराजी विरल भयानी ने राखी से बात की है। इस पर बात करते हुए राखी ने कहा, 'तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी राजश्री। मैं ये सुनकर सदमे में हूं। मेरे सबसे बुरे वक्त में वो मेरे साथ खड़ी रही। यहां तक कि मैं भी उसके बुरे वक्त में उसके साथ खड़ी रही। वह हमेशा मेरी दोस्त रहेगी। मैं हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी में क्या गलत हो रहा है।'

राजश्री खोलेगी की कई और राज
इस बारे में बात करते हुए राजश्री ने दावा किया कि राखी ने उनके पति आदिल दुरानी के जेल से छूटते ही उन्हें धमकी दी थी। साथ ही राजश्री ने कहा कि उनके पास बताने के लिए और भी बहुत कुछ है, जो वो मीडिया के साथ साझा करेगी। फिलहाल राजश्री का कहना है कि कई चीजों के मद्देनजर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है। 

ये भी पढ़ें: आदिल के बाद राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड ने बढ़ाई मुश्किलें, एक्ट्रेस के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन!

राखी सावंत ने रोते-रोते सुनाई मिसकैरेज की कहानी, बोलीं- पति की इस हरकत के चलते बहने लगा था खून...!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail