Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Raju Srivastava Condition: राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत के बीच, पत्नी ने किया बड़ा वादा, कहा- 'वो वापस आएंगे...'

Raju Srivastava Condition: राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत के बीच, पत्नी ने किया बड़ा वादा, कहा- 'वो वापस आएंगे...'

Raju Srivastava Condition: मुश्किल हालातों के बीच खुद को संभालते हुए राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava ) की पत्नी ने सामने आकर सभी से एक वादा किया है। ये वादा वो कितना पूरा कर पाएंगी ये तो नहीं पता लेकिन उनकी बातों ने राजू के चाहनेवालों को राहत ज़रूर पहुंचाई है। Raju Shrivastav, Raju Shrivastav health update, Raju Shriv

Written By: Sweety Gaur @sweety_gaur
Published : Aug 18, 2022 22:12 IST, Updated : Aug 19, 2022 6:19 IST
Raju Srivastava Condition
Image Source : TWITTER Raju Srivastava Condition

Highlights

  • राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने किया सभी से वादा
  • शिखा श्रीवास्तव ने कहा - वो जल्द ठीक होंगे

Raju Srivastava Condition: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबियत जबसे बिगड़ी है। तभी से उन्हें लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल भर्ती हैं। अस्पताल में राजू ज़िंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। कॉमेडियन की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है। लेकिन डॉक्टर की टीम लगातार राजू की सेहत सुधारने की कोशिश में जुटी है।

इस मुश्किल हालातों के बीच खुद को संभालते हुए राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने सामने आकर सभी से एक वादा किया है। ये वादा वो कितना पूरा कर पाएंगी ये तो नहीं पता लेकिन उनकी बातों ने राजू के चाहनेवालों को राहत ज़रूर पहुंचाई है। पूरी हिम्मत के साथ एक्टर की पत्नी का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है डॉक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के एक इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा, ''राजू जी का स्वास्थ्य स्थिर है। डॉक्टर पूरी लगन से अपना काम कर रहे हैं। पूरा मैनेजमेंट दिन-रात काम कर रहा है कि राजू जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हमें उनपर पूरा भरोसा है। राजू जी एक लड़ाकू हैं ये लड़ाई वो जरूरी जीतेंगे। वो इसे लड़ेंगे और आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगे यह मेरा आप सभी से वादा है। हमें शुभकामनाएं, आशीर्वाद मिल रहे हैं और बहुत सारे लोग प्रार्थना कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा कर रहे हैं। मैं बस सभी से आग्रह करना चाहती हूं कि अपनी प्रार्थनाएं जारी रखें''।

राजू श्रीवास्तव की हालत हुई बिल्कुल खराब, सुनील पाल ने की ब्रेन डेड की पुष्टि!

शिखा श्रीवास्तव ने डॉक्टर्स को लेकर कहा-  "डॉक्टर्स भगवान के रूप में पृथ्वी पर मौजूद हैं। वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ये अफवाहें निराधार हैं कि उन्होंने हार मान ली है। चीजों को मेडिकली संभाला जा रहा है और ऐसा होने में समय लगेगा। हमें संघर्ष करना होगा और सब्र के साथ इंतजार करना होगा। डॉक्टर्स और राजू जी दोनों लड़ रहे हैं।

Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव की हालात हुई बेहद गंभीर, महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हुआ महामृत्युंजय मंत्र का जाप

इतना ही नहीं राजू की हेल्थ पर आ रही लगातार खबरों के बीच शिखा का कहना है कि - 'मैं हाथ जोड़कर सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि राजू श्रीवास्तव की  हेल्थ के बारे में अफवाह उड़ाना बंद करें। क्योंकि इस तरह की अफवाहें हमारा और डॉक्टर्स का मॉरल डाउन कर रही हैं। इस तरह की अफवाहें हमें परेशान कर रही हैं।''

राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ी, बड़े भाई ने कहा- अंदर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement