Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'राधाकृष्ण' का बंद होना कास्ट के लिए बना फांसी का फंदा! एक्टर के घर पहुंचकर फैंस ने किया कुछ ऐसा...

'राधाकृष्ण' का बंद होना कास्ट के लिए बना फांसी का फंदा! एक्टर के घर पहुंचकर फैंस ने किया कुछ ऐसा...

टीवी शो 'राधाकृष्ण' के खत्म होने पर फैंस काफी दुखी हैं। 'राधाकृष्ण' में सुमेध मुदगलकर ने कृष्ण और मल्लिका सिंह ने राधा का रोल किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 23, 2023 22:31 IST, Updated : Jan 23, 2023 22:31 IST
radhakrishna will be off air soon
Image Source : RADHAKRISHNA Radhakrishna

टीवी का मैथोलॉजिकल शो 'राधाकृष्ण' के बंद होने से फैंस मेकर्स से नाराज है। 'राधाकृष्ण' को फैंस से अब तक बहुत प्यार मिला है, शायद यही कारण है की लोगों नहीं चाहते थे की 'राधाकृष्ण' बंद हो। 'राधाकृष्ण' के बंद होने से सिर्फ फैंस ही नहीं कास्ट भी दुखी हैं। टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक 'राधाकृष्ण' 

के हर एपिसोड के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब यही लोकप्रिय धारावाहिक 'राधाकृष्ण' जल्दी ही बंद होने वाला है। 

यह शो पिछले 4 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा था। शो के लीड एक्टर्स सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह ने बताया कि धारावाहिक के खत्म होने पर फैंस किस कदर इमोशनल हैं और कैसे टेलीकास्ट जारी रखवाने के लिए उनके घर तक पहुंच जा रहे हैं। फैंस का इतना प्यार देखकर सुमेध और मल्लिका अपनी फिलिंग शेयर नहीं कर पा रहे हैं।

सुमेध और मल्लिका ने कहा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए मुश्किल भरा रहा हैं क्योंकि फैंस न सिर्फ सेट पर उनसे मिलने आ रहे हैं, बल्कि शो बंद न करने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं। सुमेध ने कहा, 'जब से हमें पता चला है कि शो बंद हो रहा है, तभी से लोग हमसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि इस धारावाहिक को बंद न होने दें।'

सुमेध ने आगे कहा की 'हमें बताया था कि एक ऐसा समय आएगा जब इस शो को बंद करना होगा, लेकिन जब हमें इस बारे में पता चला तो हम भी भावुक हो गए थे। हम भावनात्मक रूप से इस सीरियल से जुड़े रहे हैं और एक लगाव सा बन गया है। लोग हमारे घर के बाहर आते हैं और कहते हैं कि हम क्या देखेंगे अब 'राधाकृष्ण' तो खत्म होने वाला है। ये बातें हमें भी इमोशनल कर देती हैं।'

वहीं धारावाहिक 'राधाकृष्ण' शो में राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका ने बताया, 'फैंस कई बार सेट पर चले आते हैं। एक फैन है जो लंबे वक्त से सेट पर आ रहा था और हाल ही में वह काफी ज्यादा इमोशनल हो गया। वह रोने लगा और उसने बताया कि कैसे यह शो उसके लिए सबकुछ था, उसने कहा कि इस शो का खत्म होना उसके लिए एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हो रहा है।'

धारावाहिक 'राधाकृष्ण' एक मैथोलॉजिकल शो था, जो स्टार भारत पर प्रसारित होता है। 

ये भी पढ़ें-

Sudheer Varma Suicide: एक और एक्टर ने किया सुसाइड, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की पहली 'सोनू' को पहचानना हुआ मुश्किल, तस्वीरें देख Asin आईं याद!

आम्रपाली दुबे ने क्यों की 10वीं फेल से शादी! इस वजह से तोड़ा निरहुआ का दिल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement