Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रियो ओलंपिक जीतने पर सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधु से किया था ये वादा, पूरी होने पर गिफ्ट की लग्जरी कार

रियो ओलंपिक जीतने पर सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधु से किया था ये वादा, पूरी होने पर गिफ्ट की लग्जरी कार

The Kapil Sharma Show: पीवी सिंधु ने 'द कपिल शर्मा शो' में सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक दिलचस्प वाक्या बताया। सिंधु ने बताया कि कैसे 2016 में समर ओलंपिक (रियो) में रजत पदक जीतने के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक कार गिफ्ट की थी।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 16, 2022 22:08 IST, Updated : Sep 16, 2022 22:15 IST
PV Sindhu & Kapil Sharma
Image Source : INSTAGRAM/ IANSLIFE_IN PV Sindhu & Kapil Sharma

The Kapil Sharma Show: आखिरकार कुछ महीने के ब्रेक के बाद टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर लौट आया है। शो के पहले एपिसोड में कोई फिल्मी सितारे नहीं बल्कि, एथलीट्स नजर आएंगे। जी हां, पहले एपिसोड में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन, लॉन बाउल टीम- रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, पिंकी सिंह और नयनमोनी सैकिया दिखाई देंगी। इन सभी ने शो में जमकर मस्ती तो की ही साथ ही इस दौरान अनसुने किस्से भी बताए। 

इस दौरान पीवी सिंधु ने भी सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक दिलचस्प वाक्या बताया। उन्होंने बताया कि कैसे 2016 में समर ओलंपिक (रियो) में रजत पदक जीतने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें फोन किया और जीत पर बधाई दी। साथ ही उन्हें एक कार भी गिफ्ट की थी।  पी.वी. ने कहा कि - 'उन्होंने मुझे फोन किया और बधाई दी। पिछली बार मुझे याद है जब मैंने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों, 2014 में भाग लिया था, उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मुझे रियो 2016 ओलंपिक में पदक मिलता है। तो वह आएंगे और मुझे फिर से एक कार देंगे। इसलिए पदक पाने के बाद, वह आए और उन्होंने मुझे कार भेंट की, और मैं वास्तव में उनकी आभारी हूं क्योंकि इस गिफ्ट ने मुझे वास्तव में खुश कर दिया।' 

उन्होंने आगे खेल जगत की हस्तियों को दिए गए समर्थन के लिए तेंदुलकर की प्रशंसा की। कपिल शर्मा से बातचीत में उन्होंने उन्हें बमिर्ंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान चोटिल होने के बारे में बताया जिसमें उन्होंने महिला सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था।

उन्होंने निष्कर्ष निकालते हुए कहा, 'हां, क्वार्टर फाइनल के दौरान थोड़ा दर्द था। मैच के बीच में दर्द हो रहा था और मुझे लगा कि मुझे यह मैच पूरा करना है। मेरा दिल और दिमाग पदक जीतने पर केंद्रित था। इसलिए, सेमीफाइनल और फाइनल के दौरान, मैं केवल यही सोच रही थी कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया और स्वर्ण जीता।'

पी.वी. सिंधु, बॉक्सिंग चैंपियन निकहत जरीन, लॉन बाउल टीम- रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, पिंकी सिंह और नयनमोनी सैकिया इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही हैं।

बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें - 

Ayushmann Khurrana: बायकॉट ट्रेंड से डरे आयुष्मान अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए करेंगे 'ईद पर पूजा'- धांसू है ‘Dream Girl 2’ का टीज़र

Roger Federer की रिटायरमेंट पर निर्देशक Hansal Mehta ने शेयर कर दी इस बॉलीवुड एक्टर की फोटो, ट्विटर पर उड़ गयी खिल्ली

Sonakshi And Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रोमांटिक तस्वीरें हुईं लीक, वरुण शर्मा की इंस्टा स्टोरी ने लगाई इनके रिश्ते पर मुहर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement