Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. प्रतीक सहजपाल की हुई जब सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तुलना, क्या बोले बिग बॉस 15 के रनर अप?

प्रतीक सहजपाल की हुई जब सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तुलना, क्या बोले बिग बॉस 15 के रनर अप?

देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 में प्रतीक सहजपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 03, 2022 8:48 IST
प्रतीक सहजपाल और सिद्धार्थ शुक्ला
Image Source : INSTAGRAM/PRATIK SEHAJPAL प्रतीक सहजपाल और सिद्धार्थ शुक्ला

Highlights

  • तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 का फिनाले अपने नाम किया
  • बिग बॉस 15 में प्रतीक रनरअप रहे

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने भले ही शो नहीं जीता हो लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है। प्रतीक हाल ही में शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में में नजर आए, जहां शो से जुड़े कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। इस दौरान वह मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी कुछ फैंस ने प्रतीक की तुलना बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से की।

प्रतीक ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा इसके लिए शुक्रिया लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई नहीं ले सकता है।

प्रतीक ने कहा, "बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने बहुत बड़ी बात कह दी। मगर उनकी (सिद्धार्थ शुक्ला की) जगह कोई नहीं ले सकता, अगर मैं उनके करीब भी पहुंच जाऊं, तो मैं खुद को धन्य महसूस करूंगा। आपने मुझे बहुत बड़ी तारीफ दी है।"

हाल ही में इंडिया टीवी संग बातचीत में प्रतीक ने कहा कि उनके लिए शो में हार या जीत मायने नहीं रखती है।

प्रतीक ने कहा, "जीत या हार मेरे लिए मायने नहीं रखती क्योंकि मुझे दुनिया भर के लोगों से इतना प्यार और समर्थन मिला है। मैं अपने 'प्रतीक फैमिली' और अपनी बहन और मां का शुक्रगुजार हूं जिसकी मेहनत रंग लाई। मैं उनके बिना कुछ भी नहीं हूं और मुझे लगता है कि मेरा सपना पूरा हो गया है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement