Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पायल रोहतगी का तुनिषा शर्मा की मौत पर आया रिएक्शन, बोलीं- परिवार को खास ख्याल रखना चाहिए था

पायल रोहतगी का तुनिषा शर्मा की मौत पर आया रिएक्शन, बोलीं- परिवार को खास ख्याल रखना चाहिए था

शीजान खान के वकील का कहना है कि पुलिस के पास एक्टर के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। तुनिषा शर्मा की मां ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो बेबुनियाद हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Dec 31, 2022 15:38 IST, Updated : Dec 31, 2022 15:38 IST
payal rohatgi
Image Source : INSTAGRAM/PAYALROHATGI payal rohatgi

'अली बाबा- दास्तान ए काबुल' शो की एक्ट्रेस Tunisha Sharma की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने तुनिषा के को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान खान पर आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले हुए दोनों के ब्रेकअप के बाद तुनिषा डिप्रेशन में आ गई थी। तुनिषा के मामा ने भी शीजान खान को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस मामले में टीवी जगत के सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने तुनिषा के परिवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि तुनिषा डिप्रेशन से जूझ रही थी तो ऐसे में उनके परिवार को एक्ट्रेस का खास ख्याल रखना चाहिए था। 

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case: Sheezan Khan को नहीं मिली जमानत, वसई कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

पायल रोहतगी ने बताया कि उन्होंने तुनिषा का एक पुराना वीडियो देखा है जिसमें वह डिप्रेशन पर बात कर रही है। अगर तुनिषा डप्रेशन से जूझ रही थी तो उसके परिवार को ख्याल रखना चाहिए था और उसकी देखभाल करनी चाहिए थी। तुनिषा अपने परिवार में अकेली कमाने वाली थी ऐसे में उसके ऊपर काफी प्रेशर भी रहा होगा। पायल रोहतगी ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि घर के बड़े अपने बच्चों का ध्यान रखें क्योंकि आजकल वर्क स्ट्रेस बहुत बढ़ गया है। 

PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शाहरुख-सलमान ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं'

पायल रोहतगी ने टीवी सीरियल्स के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है और सेट पर 12 घंटे काम में ही निकल जाते थे लेकिन न्यूकमर्स तो 15 घंटे काम करते हैं। टीवी एक्टर्स के लिए मेंटल हेल्थ बनाए रखना मुश्किल होता है। बता दें कि तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी बेटी पर इस्लाम कबूल करने का 'दबाव' था। वनिता शर्मा ने कहा कि तुनिषा को शीजान खान द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से परेशान किया गया था। तुनिषा की मां ने कहा कि, शीजान का हमारी मासूम बेटी पर अनुचित प्रभाव था। उसने शीजान की मां को 'अम्मी' कहना शुरू कर दिया था, उसकी बहन उसे 'दरगाह' ले जाती थी। उन्होंने कहा कि शीजान Tunisha Sharma को इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए मजबूर कर रहा था। तुनिषा ने 'बुर्का' पहनना भी शुरू कर दिया था।

Alia Bhatt ने शेयर किया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का लुक, यूजर ने बोल दी ये बड़ी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement