Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa के 'बेटे' को हुई ये बड़ी बीमारी, 'झलक दिखला जा 10' में दर्द सहते हुए करते रहे डांस

Anupamaa के 'बेटे' को हुई ये बड़ी बीमारी, 'झलक दिखला जा 10' में दर्द सहते हुए करते रहे डांस

Paras Kalnawat on his Disease: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' के लिए अनुपमा' शो से बाहर होते ही पारस कलनावत ने अपनी बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 08, 2022 18:57 IST, Updated : Nov 08, 2022 18:57 IST
Jhalak Dikhla Jaa 10, paras kalnawat
Image Source : INSTAGRAM_LOVEUANUPAMAA पारस कलनावत

नई दिल्ली:  पूरे देश में 'अनुपमा' (Anupamaa) के बेटे समर के रूप में पहचान पाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के फैंस के लिए यह समय ठीक नहीं चल रहा है। पारस ने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhla Jaa10) के लिए 'अनुपमा' छोड़ा था। लेकिन अब वह शो से एलीमिनेट हो चुके हैं। पारस ने शो से बाहर होने के बाद एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर उनके फैंस को झटका लगेगा। पारस ने बताया है कि वह एक बीमारी से पीड़ित हैं और बीते दिनों से दर्द सहते हुए डांस कर रहे थे। 

टीम के संग शेयर की तस्वीर

डांस रियलिटी शो में अपने शानदार डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाले पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने अपनी टीम के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। शो में उनका सफर खत्म हो चुका है लेकिन उन्होंने अपनी हर परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया है। इस तस्वीर और एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में पारस ने अपनी बीमारी से पर्दा उठाया है। देखिए ये पोस्ट...

साथियों के लिए पारस की इमोशनल पोस्ट 

पारस ने कैप्शन में लिखा, 'ये मेरे लिए एक जीत है। मैंने लाखों दिल जीते, आखिरकार मैं खुद को डांसर कह सकता हूं। इंडिया के नंबर 1 रियलिटी शो का हिस्सा बनना ही बड़ी बात है। ब्यूटीफुल जर्नी का अंत है लेकिन मेरे पास झलक दिखला जा सीजन 10 के जजेज के शानदार शब्द और कास्ट एंड क्रू के साथ ग्रेट बॉन्डिंग की खूबसूरत यादें ले जा रहा हूं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अपने को-कंटेस्टेंट और जजेज के सामने डांस कर पाया, क्योंकि मुझे हमेशा स्टेज से डर लगता था। शुरुआत में मैं बहुत परेशान था लेकिन अब अपने डर पर काबू पा लिया है'। 

दर्द सहते हुए भी नाचे पारस 

इसी पोस्ट में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा करते हुए पारस ने लिखा है, 'इसके अलावा मुझे पता चला कि स्पॉन्डिलाइटिस और दोनों घुटनों के मसल्स में खिंचाव है लेकिन मैंने हार नहीं मानने का फैसला किया क्योंकि ये जर्नी मेरी सेहत से अधिक महत्वपूर्ण थी। मैं एक्टर बनने से पहले दिग्गज हस्तियों के साथ कंटेस्टेंट में बैठ कर खुद को लकी मानता थ। लव यू गाइज और मैं आप सबको मिस करूंगा।  उम्मीद है आप सभी को मेरा परफॉर्मेंस पसंद आया होगा। प्यार और वोट देने के लिए आपका शुक्रिया। अगले खूबसूरत जर्नी की तलाश में.. पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों।'

Hrithik Roshan की बहन हॉटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं मात, देखिए अनदेखी PHOTOS

फैंस दे रहे दुआएं 

अब इस पोस्ट पर पारस के दोस्त और उनके फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। वह पारस के हौसले की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही वह पारस को आने वाले भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की बेटी की पहली फोटो आई सामने? यह देखें वायरल तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement