Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'फिलहाल' बोलना एक्टर को पड़ा इस कदर भारी, सरेआम मांगनी पड़ी माफी, बोले- मेरा ये मतलब नहीं था

'फिलहाल' बोलना एक्टर को पड़ा इस कदर भारी, सरेआम मांगनी पड़ी माफी, बोले- मेरा ये मतलब नहीं था

'चार शादियों' वाले बयान में एक 'फिलहाल' एक्टर दानिश का माला बिगाड़ दिया था। एक्टर का वीडियो काफी वायरल हुआ और अब उन्होंने सरेआम इस पर माफी भी मांग ली है। उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 20, 2025 14:28 IST, Updated : Mar 20, 2025 14:28 IST
Danish Taimoor, Ayeza Khan
Image Source : INSTAGRAM दानिश तैमूर और आजया खान।

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर ने एक टॉक शो में कहा कि उन्हें चार शादियां करने की इजाजत है लेकिन वह अभी अपनी पत्नी और अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस आयजा खान की मौजूदगी में ऐसा नहीं कर रहे हैं। इस बयान के लिए एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था। अब टीवी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने शब्दों के चयन में गलती की, उनका ऐसा कहने का मतलब नहीं था। दानिश तैमूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी माफी जारी की है। 

बताया क्या था उनका मतलब

वीडियो में उन्होंने कहा, 'मुझे पता है आप लोग मुझसे थोड़े नाराज हैं। उस दिन जो कुछ भी हुआ उससे लोगों को लग रहा है कि शायद मैंने अपनी पत्नी का अपमान किया है। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। लेकिन शायद शब्दों का चयन सही नहीं रहा।' पाकिस्तानी एक्टर ने आगे कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं अक्सर अपनी दिनचर्या में 'फिलहाल' शब्द का इस्तेमाल करता हूं। क्योंकि मेरा मानना ​​है कि हम इस दुनिया में हमेशा के लिए नहीं आए हैं। हम वर्तमान में बात करते हैं, खासकर जब मैं वर्तमान में बात करता हूं। शायद वहां इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था। जो कुछ भी हुआ, शायद मेरी जुबान फिसल गई। लेकिन 18 साल हो गए हैं, अल्हम्दुलिल्लाह, मेरी जिंदगी में कभी कोई विवाद नहीं हुआ।'

एक्टर ने मांगी माफी

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि हम इस मामले को यहीं खत्म कर दें, क्योंकि जब मेरा इरादा ऐसा नहीं है, जब मेरा दिल ऐसा नहीं है, तो मामले को बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है। फिर भी अगर लोगों को लगता है कि मेरी बातों से उन्हें ठेस पहुंची है। हो सकता है कि मैंने टीवी पर कुछ ऐसा कह दिया हो जो उन्हें बुरा लग रहा है, तो मैं दिल से आपसे सॉरी कहता हूं। यकीन मानिए, मैं नहीं चाहता कि आप लोग मुझसे नाराज हों।'

पत्नी से बहुत प्यार करते हैं दानिश

आखिर में दानिश ने फैन्स को यह समझाने की कोशिश की कि वह अपनी पत्नी आयजा खान से बहुत प्यार करते हैं। अंत में उन्होंने कहा, 'मैं यहां आप लोगों का मनोरंजन करने आया हूं। मैंने इस काम के लिए अपनी जान दी है, मैं लोगों का मनोरंजन करता हूं और लोग मुझसे खुश हैं। आज भी मैं चाहूंगा कि आप लोग वैसे ही खुश रहें जैसे मैं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस घर में खुश हूं, अल्हम्दुलिल्लाह। यकीन मानिए, आयजा और मैं साथ में बहुत खुश हैं। हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement