Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. करण वीर मेहरा-चाहत पांडे नहीं, 'बिग बॉस 18' में टाइम के तांडव में ये पूरी टीम हुई नॉमिनेट!

करण वीर मेहरा-चाहत पांडे नहीं, 'बिग बॉस 18' में टाइम के तांडव में ये पूरी टीम हुई नॉमिनेट!

'बिग बॉस 18' के 13वें हफ्ते में पहली वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर से बाहर होने के बाद जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है। बीते एपिसोड में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 06, 2025 23:58 IST, Updated : Jan 06, 2025 23:58 IST
Bigg Boss 18
Image Source : X बिग बॉस 18

'बिग बॉस 18' ने नए साल के पहले हफ्ते में ही धूम मचा दी। सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सीजन के 06 जनवरी, 2025 के एपिसोड की धमाकेदार शुरुआत हुई। शो में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच में जमकर बहस होते दिखाई दी तो वहीं विवियन डीसेना और शिल्पा सिडोकर के बीच में टक्कर देखने को मिली। बेहतरीन ट्विस्ट और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के लिए मशूहर ये शो अब एक और वजह से चर्चा में है। बिग बॉस सीजन 18 के अपकमिंग एपिसोड में टास्क के दौरान एक पूरी टीम को नॉमिनेट किया जाएगा।

करण वीर-चाहत पांडे में हुई लड़ाई

चाहत पांडे इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत के बारे में शिल्पा शिरोडकर से बात कर रही थीं, तभी करण वीर मेहरा ने टिप्पणी की, 'इतना काम किया तो टाइम तो नहीं मिला होगा एनिवर्सरी मनाने का।' चाहत पांडे इस बात पर नाराज हो जाती है और कहती है, 'उसकी चिंता तुम मत करो, करण वीर मेहरा।' इसके तुरंत बाद चाहत गुस्से में करण पर कुछ फेंकते हुए दिखाई देती है। उनकी घर में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है।

अविनाश, विवियन और ईशा में हुई दोस्ती

बातों ही बातों में श्रुतिका और रजत की लड़ाई हो जाती है। दोनों के बीच पड़े हुए कपड़ों को लेकर काफी देर तक बहसबाजी होती है। इसके बाद घरवाले वॉशरूम एरिया में हल्की-फुल्की मस्ती करते हैं। वहीं विवियन, ईशा और अविनाश आपस में बातें करते हैं कि अब एक टीम की तरह गेम नहीं खेलेंगे तो कब खेलेंगे। तीनों को काफी दिनों बाद इस तरह बात करते देखा गया।

एक पूरी टीम हुई नॉमिनेट!

'बिग बॉस 18' के अपकमिंग एपिसोड में दो टीम के बीच घर में टास्क होने वाला है, जिसके बाद घरवालों के बीच खतरनाक लड़ाई हो जाती है। वहीं बिग बॉस के मना करने के बाद भी सभी लोग एक-दूसरे से नियम तोड़ते हुए लड़ाई करने लगते हैं और बिग बॉस घर में विवयन की टीम को नॉमिनेट कर देते हैं। वहीं आज देखने को मिलता है कि विवियन ने कहा था कि दूसरा ग्रुप उन्हें तोड़ने में लगा हुआ है। रात को करण, श्रुतिका, चुम और शिल्पा आपस में बैठकर इसी बारे में बातें करते दिखाई देते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement