Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में हुआ उलटफेर! इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में हुआ उलटफेर! इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में धमाका होने वाला है। रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह समेत कई और कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए है। नॉमिनेट 7 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बिग बॉस का घर छोड़ना होगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 02, 2025 23:59 IST, Updated : Jan 03, 2025 1:06 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18

'बिग बॉस 18' के अपकमिंग वीकेंड का वार में जबरदस्त धमाका होने वाला है क्योंकि इस बार दो या तीन नहीं बल्कि 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है। इस हफ्ते 7 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं और सबके मन में यही सवाल है कि क्या शो से इस हफ्ते सिंगल या फिर डबल एलिमिनेशन होने वाला है। वहीं 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले के पहले घर में अब सिर्फ 10 कंटेस्टेंट बचे हैं, ऐसे में फैंस हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हर बीतते दिन के साथ ड्रामा और भी नया देखने को मिल रहा है।

रजत दलाल ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं और उन्हें घर से बाहर नहीं निकाला जाएगा। उन्हें ये भी कहा कि वह अपनी गलतियों से काफी कुछ सीख रहे हैं।

विवियन डीसेना भी ग्रैंड फिनाले की रेस में टक्कर दे रहे हैं। बिग बॉस के लाड़ले से अब उम्मीद कि जा सकती है कि वह जाग गए हैं और विनर बनाने के लिए तैयार हैं।

बिग बॉस द्वारा बार-बार बचाए जाने के बाद भी अविनाश मिश्रा को इस हफ्ते अन्य प्रतियोगियों के परिवार के सदस्यों ने खूब खरी खोटी सुनाई, जिसके बाद उन्हें नॉमिनेट किया गया।

हालांकि ईशा सिंह इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड में पीछे रही हैं, लेकिन उन्हें शो से बाहर नहीं किया जाएगा। वह एक बार फिर से बच गई हैं।

श्रुतिका अर्जुन का नाम सुन सभी चौंक गए क्योंकि टाइम गॉड और उनकी दोस्त चुम दरंग सिर्फ करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को बचा सकीं।

चाहत पांडे अकेले खेल रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि पिछले कुछ हफ्तों से वह लाइमलाइट से दूर रही हैं। उम्मीद है कि वह बचे हुए कुछ दिनों में वापसी करेंगी।

कशिश कपूर के इस हफ्ते शो छोड़ने की संभावना सबसे ज्यादा है क्योंकि शो सलमान खान से बहस के बाद वह घर वालों के निशाने पर हैं। वह वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आई थीं तो उनके एलिमिनेट होने पर किसी को हैरानी नहीं होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement