Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 15 की उम्र में किया डेब्यू, सीरियल-फिल्मों में रहा जलवा, बचपन में मौत के मुंह से वापस आई ये एक्ट्रेस

15 की उम्र में किया डेब्यू, सीरियल-फिल्मों में रहा जलवा, बचपन में मौत के मुंह से वापस आई ये एक्ट्रेस

मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जो शोबिज में एंट्री करने से पहले एक टीचर बनना चाहती थी। अब, वह इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं। उन्होंने हिंदी टेलीविजन शोज के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 08, 2024 6:00 IST, Updated : Nov 08, 2024 6:23 IST
Niti Taylor
Image Source : INSTAGRAM नीति टेलर

नीति टेलर को एमटीवी के शो 'कैसी ये यारियां' में नंदिनी मूर्ति की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इस शो से उनकी पार्थ समथान संग शानदार केमिस्ट्री हिट हो गई जो दर्शकों की आज भी सबसे पसंदीदा ऑन स्क्रिन जोड़ी में से एक है। इस शो से टीवी जगत में जबरदस्त नेम फेम कमाने के बाद वह कई टीवी शोज में दमदार किरदारों में नजर आई जो हिट साबित हुए। नीति टेलर, जिन्हें आखिरी बार लाइफ ओके के शो 'गुलाम' में शिवानी माथुर के रूप में देखा गया था। उन्होंने 15 साल की उम्र में अपना टीवी करियर शुरू किया था, जब वह पढ़ाई कर रही थीं।

15 की उम्र में ही छा गईं एक्ट्रेस

नीति टेलर एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक टीचर बनना चाहती थीं, जिसके लिए वह मुंबई चली गईं। हालांकि, नियति ने उनके लिए कुछ और ही प्लान किया था। टीवी एक्ट्रेस 2014 में आया एमटीवी के 'कैसी ये यारियां' से पॉपुलर हो गईं। नीति टेलर कई हिट टीवी शोज के अलावा साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की क्यूटनेस स्क्रिन पर साफ दिखाई देती है जो किसी को भी उनका दीवाना बना देगी। नीति अक्सर अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

बचपन में एक्ट्रेस ने मौत को दी मात

नीति टेलर ने एक बार खुलासा किया था कि जब वह बच्ची थीं तो 'कुछ मिनटों के लिए मर गई थीं।' जी हां, नीति बचपन में मौत के मुंह से वापस आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 'झलक दिखला जा 10' डांस रियलिटी शो में बताया था कि कैसे बचपन में उन्हें कई स्वास्थ्य समस्या से जूझना पड़ा था। नीति ने बताया, 'जब मैं बच्ची थी तो मुझे लगता था कि मैं मरने वाली हूं। मैं कुछ मिनटों के लिए मर गई और वापस आ गई। मैंने मौत से लड़ाई की ताकि मैं जीवन में कुछ कर सकूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कैसी ये यारियां इतनी बड़ी हिट होगी।' जब डांस शो में परफॉर्मेंस के दौरान नीति गिर गई थी तो इमोशनल होकर उन्होंने खुलासा किया,  'उन्हें बचपन में दिल में छेद था... डॉक्टर्स ने भी हार मान ली थी।' हालांकि उन्होंने मौत से जंग जीत ली।

साउथ में भी दिखा जलवा

टीवी के अलावा वह तेलुगु फिल्म में भी नजर आ चुकी है। 2012 में आई 'मेम वायासुकु वाचम' में दिलरुबा दिल बेगम का छाईं। वहीं 2013 'पेली पुस्तकम' में नीति तो 2014 'लव डॉट कॉम' में श्रावणी का किरदार निभाया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail