Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'मुनव्वर फारुकी और आयशा दोनों ने दिया धोखा', वीडियो में नाजिला ने सुनाया कच्चा चिट्ठा

'मुनव्वर फारुकी और आयशा दोनों ने दिया धोखा', वीडियो में नाजिला ने सुनाया कच्चा चिट्ठा

मुनव्वर फारुकी और आयशा खान 'बिग बॉस 17' के घर में एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते नजर आ रहे हैं। दोनों ही इस बीच लगातार मुन्नवर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला का नाम ले रहे हैं, जो शो का हिस्सा नहीं हैं। अब नाजिला ने एक बार फिर अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 15, 2024 12:43 IST, Updated : Jan 15, 2024 12:44 IST
Aisha, munawar, nazila, bigg boss 17
Image Source : X आयशा, मुनव्वर और नाजिला।

'बिग बॉस 17' के घर में मुनव्वर फारुकी और आयशा खान का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दोनों के बीच का विवाद घर के बाहर की दुनिया में भी छाया हुआ है। हाल में करण जौहर ने भी दोनों के विवाद पर अपनी राय रखी। इतना ही नहीं आयशा के आरोप बीतते दिनों के साथ बढ़ते जा रहे हैं, जिसका कोई जवाब मुनव्वर फारुकी के पास नहीं है। वो हर बात को स्वीकार करने के साथ माफी मांगते दिख रहे हैं। इस पूरे मामले के दौरान एक शख्स का नाम बार-बार लिया जा रहा है, जो नाजिला हैं। नाजिला शो का हिस्सा न होते हुए भी शो में सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूट रही हैं। नाजिला ने अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए आयशा और मुनव्वर दोनों को कसूरवार ठहराया है। 

बिग बॉस का ठुकराया ऑफर

नाजिला ने कहा कि लोग उनके ऊपर उंगली उठा रहे हैं और लगातार उनके हिस्से की बातें रख रहे हैं, जो उन्हें जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में उन्हें आगे आकर अपना पक्ष लोगों के सामने रखना पड़ रहा है। नाजिला आगे कहती हैं, 'पहली बात मैं उस सब से जरा भी इत्तेफाक नहीं रखती जो भी चल रहा है, लेकिन ये मामला अब हाथ से निकल गया है। हां मैंने अपनी लाइफ की पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर कीं, लेकिन जब वो बातें कहीं तो उस दौरान मैं बहुत ही इमोशनल और नाजुक दौर से गुजर रही थी। मैं नहीं जानती थी कि ये बातें कुछ महीने बाद नेशनल टीवी पर होंगी। अगर मेरा इंटेंशन वैसा होता तो मैं खुद ये खुलासे करती, लेकिन मैंने हर इंटरव्यू को न कहां, यहां तक कि शो में जाने के ऑफर को भी ठुकराया। ऐसा करने के पीछे बस एक ही वजह थी कि मैं अपनी और किसी और कि इज्जत का मजाक नहीं बनाना चाहती थी।'

अपनी बात से पलटे मुनव्वर

इसी बात को आगे ले जाते हुए उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही गलत है कि मेरा नाम उस चीज में घसीटा जा रहा है जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं, मैं उस जगह मौजूद भी नहीं हूं कि अपना पक्ष लोगों के सामने रख सकूं। मैं ऐसी कोई भी चींजे स्वीकार नहीं करती जो मेरे खिलाफ कही गईं और वो सही नहीं थीं। वो कैसे कह सकते हैं कि मैं उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हूं, जो खुद ही कुछ दिनों पहले कह रहे थे कि उन्हें मुझे खोने का डर है। साथ ही उन्होंने उस दौरान कहा था कि वो जानते हैं कि मैं उनके लिए कुछ भी बुरा नहीं कर सकती, लेकिन एक हफ्ते बाद वो पलट गए और उन्होंने ऐसी कहानी सुनाई जिसके अनुसार मुझे विलेन जैसा दिखाया गया। अब उन्हें भय है कि मैं ये सारी बातें लोगों के सामने ले आऊंगी, जबकि एक हफ्ते पहले ही उन्होंने खुद कहा था कि मैं इस तरह की नहीं हूं।'

यहां देखें वीडियो

मुनव्वर और आयशा दोनों ने दिया धोखा

मुनव्वर और आयशा दोने से धोखा मिलने की बात पर भी नाजिला ने कहा, 'आप सब भी रिलेशनशिप में रहे होंगे और जानते होंगे कि रिलेशन में झगड़े होते हैं। वैसे तो मैं उनके खिलाफ बहुत सारी बातें रख सकती हूं जो कि मैं करूंगी नहीं और खास तौर पर उनकी गैर मौजूदगी में तो जरा भी नहीं, लेकिन उन्हें एक बार ख्लाल भी नहीं आया और उन्होंने हर चीज का जिम्मेदार मुझे ठहरा दिया और वो आरोप लगाए जो बिल्कुल भी सही नहीं थे। वैसे मैं अगर ये करने जाऊं तो 10 चीजें और बाहर आ सकती हैं और वो उन पर अपनी सफाई दे पाएंगे। इसलिए मैं इसे और बढ़ाना नहीं चाहती हूं। मुझे अपने फायदे के लिए किसी और का नुकसान नहीं करना है, लेकिन ये बहुत मुश्किल है, मुझे पहले ही दोनों तरफ से धोखा मिला है (मुनव्वर और आयशा) और ऊपर से लोग मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। मैं कुछ भी फेम के लिए नहीं कर रही हूं।'

ये भी पढ़ें: अब कहां और क्या कर रहे हैं 'तारे जमीन पर' के 'इशान अवस्थी' और उनकी मां, सामने आई लेटेस्ट तस्वीर

'फाइटर' ट्रेलर में देशभक्ति के जज्बे से भरपूर दिखें ऋतिक और दीपिका, दिखा जबरदस्त एक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement