Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Naagin 7 Promo: Archana Gautam नहीं बल्कि बिग-बॉस की ये कंटेस्टेंट नागिन के प्रोमो में आईं नजर, देखकर आप भी हो जाएंगे Shock

Naagin 7 Promo: Archana Gautam नहीं बल्कि बिग-बॉस की ये कंटेस्टेंट नागिन के प्रोमो में आईं नजर, देखकर आप भी हो जाएंगे Shock

Naagin 7 Promo: हाल ही में नागिन-7 का प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Feb 09, 2023 8:28 IST, Updated : Feb 09, 2023 9:26 IST
the world youtube
Image Source : THE WORLD YOUTUBE Naagin 7 Promo

एकता कपूर का शो 'नागिन' कलर्स का एक सफल शो है। अभी तक इस शो के 6 सीजन आ चुके है। वहीं जल्द ही इस शो का 7 सीजन आने वाला है। कुछ दिनों पहले एकता कपूर बिग-बॉस में अपने शो के लिए नागिन पसंद करने आई थी। हाल ही में नागिन-7 का प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Rakhi Sawant Ex Husband: राखी सावंत के एक्स पति रितेश ने आदिल को लेकर निकाला गुस्सा, कही ये बड़ी बात

बता दें नागिन 7 के प्रोमो को द वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इस प्रोमो में निमृत कौर अहलूवालिया के साथ-साथ टीना दिखाई दे रही है। नागिन 7 के प्रोमो में प्रियंका चहर चौधरी भी दिखाई दे रही हैं। बता दें इस प्रोमो में टीना घायल होती नजर आ रही है। वहीं इस प्रोमो के लास्ट में सुम्बुल तौकीर खान भी नजर आ रही हैं। इस प्रोमो को देखकर एकता कपूर को भी हंसी आ जाएगी, जिस तरह से इस प्रोमो को एडिट किया गया है। 

Mukesh Ambani का ये वीडियो देखकर आपकी भी आंखें होगी नम, बेटी ईशा को गले लगाकर हुए थे भावुक

बता दें निमृत की किस्मत बिग बॉस से निकले के पहले ही झमक गई थी। अपनी अपकमिंग फिल्म 'एलएसडी 2' को प्रमोट करने के लिए एकता और दिबाकर बनर्जी ने 'बिग बॉस' हाउस में एंट्री की थी। इस दौरान उन्होंने बिग-बॉस के घर वालों की एक्टिंग की क्लास ली और निमृत के परफॉर्मेस देखकर उन्हें 'एलएसडी 2' में एक रोल का ऑफर दिया। इस दौरान एकता कपूर ने नागिन-7 के लिए टेस्ट लिया और अपने मन में कंटेस्टेंट को चुना लिया है, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एकता ने वादा किया है कि नागिन-7 लीड रोल आप में से कोई निभाएगा और उसे जल्द ही कॉल आएगा। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि नागिन-7 सुम्बुल या टीना में से कोई एक होगा। नागिन 6 जल्द ही खत्म होने जा रहा है और इसी बीच एकता ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट लिखा था कि, 'जैसा कि हम एक नया वीकेंड शो पेश कर रहे है। मेरे पसंदीदा शो और भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी नागिन 6 को अलविदा कहने का समय आ गया है! इस सीजन ने सीजन वन एन थ्री के साथ अपनी जगह सही पाई! आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद और अब अगले के लिए….जय माता दी। पूरी टीम के लिए पार्टी जरूर होगी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement