'रोडीज 20' के प्रीमियर एपिसोड में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स एंट्री कर रहे हैं। इसी बीच अब शो में कंटेस्टेंट बन योगेश और आकाश आए जो डांसर है। उन्होंने ऑडिशन के दौरान जज का दिल जीत लिया और उनकी टीम में शामिल हो गए। योगेश और आकाश ने शो में अपनी जगह पक्की कर ली है और यह खुशखबरी होस्ट ने उन्हें दी, जिसे सुन वह रोने लगे। आकाश, प्रिंस नरूला की टीम जबकि योगेश को रिया चक्रवर्ती की टीम के लिए चुना गया। इस दौरान, योगेश ने अपनी चुनौतियों के बारे में भी बात की और शेयर किया की वह कैसे पैसों के लिए परेशान हो रहे हैं।
प्रिंस नरूला और एल्विश यादव बने मसीहा
योगेश ने बताया कि वह अपने पिता के इलाज को लेकर काफी परेशान है और तभी प्रिंस नरूला और एल्विश यादव ने कंटेस्टेंट के पिता के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया। उन्होंने योगेश को पैसों की चिंता ना करने को कहा और सिर्फ अपने गेम पर ध्यान देने की सलाह दी। प्रिंस ने कहा, 'खेल की चिंता करो, पैसे की नहीं।' बता दें कि इस बार रोडीज के 20वें सीजन का नाम 'रोडीज डबल क्रॉस' रखा गया है। इस में कुछ पुराने तो कई नए कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। वहीं इस बार होस्ट सोनू सूद नहीं बल्कि रणविजय सिंह होंगे।
रोडीज डबल क्रॉस का नया होस्ट-लीडर
'रोडीज 20' से रणविजय सिंह शो के साथ होस्ट बनकर वापसी कर रहे हैं। नेहा धूपिया भी गैंग लीडर के रूप में वापसी कर रही हैं। साथ ही इस बार यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव भी लीडर बन नजर आने वाले हैं जो अपने करियर में नई शुरुआत करते दिखाई देंगे। इस सीजन में प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती भी गैंग लीडर के रूप में नजर आने वाले हैं। 'रोडीज 19: कर्म या कांड' का विनर वाशु जैन को घोषित किया गया था जो रिया चक्रवर्ती की टीम से थे। वहीं सिवेट तोमर जो प्रिंस नरूला के गैंग का हिस्सा थे, उन्होंने फर्स्ट रनर-अप का स्थान हासिल किया। 'रोडीज 19' में होस्ट सोनू सूद के साथ प्रिंस नरूला, रिया और गौतम गुलाटी पहली बार गैंग लीडर के रूप में शामिल हुए।