Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. MTV Roadies 19: गैंग लीडर्स ने कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास, 'कर्म या कांड' के बीच हुआ महायुद्ध

MTV Roadies 19: गैंग लीडर्स ने कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास, 'कर्म या कांड' के बीच हुआ महायुद्ध

'एमटीवी रोडीज 19' के नए सीजन में ऑडिशन के दौरान जबरदस्त तमाशा हो रहा है। शो में जहां एक तरफ गैंग लीडर के बीच लड़ाई हो रही थी। अब वहीं दूसरी ओर प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 24, 2023 12:03 IST, Updated : Jun 24, 2023 12:03 IST
mtv roadies 19 rhea chakraborty gautam gulati prince narula upset from some contestants great war be
Image Source : INSTAGRAM MTV Roadies 19

MTV Roadies 19: 'एमटीवी रोडीज - कर्म या कांड' में गैंग लीडर के बीच हो रहे विवादों के बाद अब ऑडिशन के दौरान हो रहे नाटक को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। शो MTV Roadies 19 - Karm Ya Kaand के होस्ट सोनू सूद और गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती इस बार इस शो में नजर आ रहे हैं। गैंग लीडर्स Rhea Chakraborty, Gautam Gulati and Prince Narula की जबरदस्त लड़ाई के बाद आप शो MTV Roadies में गैंग लीडर को कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते देखा जा  सकता है। एक्शन और ड्रामे से भरपूर इस शो में आप देख सकते हैं। कैसे गैंग लीडर्स कुछ कंटेस्टेंट्स की तारीफ करते हुए फूले नहीं समाना रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ कंटेस्टेंट्स की हरकत देख लीडर्स भड़के हुए हैं। इस शो का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास -

विशु बजाज एक रैपर और बीटबॉक्सर, जिन्हें ऑडिशन के दौरान कुछ नया करता देखा जाएगा। वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत अपने योग से सभी गैंग लीडर्स को इंप्रेस करने की कोशिश करती है। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी होगे जिनकी हरकत देख रिया चक्रवर्ती उन पर भड़क जाती है और उनकी क्लास लगाना शुरू कर देती है। रोडीज लिस्ट में कौन-कौन शामिल हो सकता है, ये तो अभी तक पता नहीं चला हैं, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। रोडी बनने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच महा मुकाबला हो रहा है। 

वायरल वीडियो में दिखा हंगामा -
MTV Roadies 19 में गैंग लीडर्स और कंटेस्टेंट्स के बीच कुछ बातों और उनकी हरकतों को लेकर जबरदस्त लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में किस कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है, ये भी इस वायरल वीडियो में देखने को मिला है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत के आलवा और भी लोग नजर आने वाले हैं। 

सीजन का थीम -
'एमटीवी रोडीज 19 कर्म या कांड' (MTV Roadies 19 Karm Ya Kaand) 3 जून 2023 से एमटीवी और जियो सिनेमा पर हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होने वाला है। इस सीजन का थीम 'कर्म या कांड' है।

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin का नया पोस्टर हुआ रिलीज, नई कहानी का हुआ आगाज

Bigg Boss OTT 2: पलक पुरसवानी पर भड़के Avinash Sachdev, गुस्से में एक्स GF को कहे अपशब्द

प्रदीप पांडेय चिंटू को हुई 'पड़ोसन' से मोहब्बत, एक्शन और रोमांस से भरपूर है ये ट्रेलर

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement