Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. MTV Hustle 4 के विनर बने रैपर लैश्करी, सियाही ने जीता 'ओजी हसलर' का खिताब

MTV Hustle 4 के विनर बने रैपर लैश्करी, सियाही ने जीता 'ओजी हसलर' का खिताब

'एमटीवी हसल 4 हिप-हॉप' की ट्रॉफी रागा रेजर्स के लैश्करी ने जीती है। इक्का और रफ्तार के शो एमटीवी हसल 4 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने अपनी इमोनशल स्पीच से सभी की आंखें नम कर दी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 23, 2024 6:59 IST, Updated : Dec 23, 2024 7:04 IST
MTV Hustle 4 Lashcurry winner
Image Source : INSTAGRAM रैपर लैश्करी बने एमटीवी हसल 4 के विनर

भारत के मशहूर रैप रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी हसल 04 देसी हिप-हॉप' को तीन महीने बाद विनर मिल चुका है। रागा रेजर्स के लैश्करी ने देसी हिप-हॉप चैंपियन का खिताब जीता है और भारत के सबसे बड़े रैप बैटलग्राउंड के चौथे सीजन की ओजी हसलर सियाही बने। शानदार आवाज और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ, लैश्करी ने हर हफ्ते अपने रैप सॉन्ग से लोगों का दिलों जीता है और ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अपना जलवा दिखाते हुए छा गए। वह इस सीजन के एक देसी हिप-हॉप आइकन साबित हुए। सियाही ने ओजी हसलर का खिताब जीता है। 'एमटीवी हसल 4: हिप हॉप' डोंट स्टॉप के ग्रैंड फिनाले पहुंचने वाले प्रतियोगियों - धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99साइड, विचार और लैश्करी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने अपने गेस्ट अपीयरेंस से ये एपिसोड और भी ज्यादा यादगार बना दिया है।

एमटीवी हसल 4 विनर रैपर लैश्करी हुए इमोशनल

ट्रॉफी जीतने की खुशी में लैश्करी ने कहा, 'एमटीवी हसल 4: हिप हॉप' डोंट स्टॉप जीतना मेरे जीवन का सबसे बड़ा बदलावकारी अनुभव है। अपने हुनर ​​को निखारने से लेकर प्रशंसकों से अपार प्यार और समर्थन पाने तक, इस मंच ने मुझे बहुत कुछ दिया है, खासकर रागा सर ने, जिन्होंने मुझे खुद को निखारने और खुद को बेहतर बनाने में मदद की है। मैं इस जीत को हमेशा संजो कर रखूंगा और यह ट्रॉफी उन सभी कड़ी मेहनत का सबूत है जो मैंने इतने सालों में की है।' ये सुन इक्का और रफ्तार के अलावा बाकी जज की आंखों में आंसू आ गए। एमटीवी हसल 4 विनर ये स्पीच देते वक्त इमोशनल नजर आए।

रफ्तार का कमबैक

'एमटीवी हसल 04 देसी हिप-हॉप' से रफ्तार जज के रूप में वापस आए और बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम जी बेला शो में स्पेशल गेस्ट बन नजर आए। सीधे मौत, नैजी, रियार साब और संबाता जैसी मशहूर हस्तियों ने भी ग्रैंड फिनाले की रौनक बढ़ाई, जबकि होस्ट तल्हा सिद्दीकी और जिजी ने सभी को खूब एंटरटेन किया। बता दें कि 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' की ट्रॉफी दिल्ली के उदय पांधी ने जीती थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement