Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मेहंदी वाला घर 13 जून2024: रति ने की वैभव को भड़काने की कोशिश, मनोज ने मौली-राहुल के रिश्ते को दी मंजूरी

मेहंदी वाला घर 13 जून2024: रति ने की वैभव को भड़काने की कोशिश, मनोज ने मौली-राहुल के रिश्ते को दी मंजूरी

मेहंदी वाला घरः सलोनी वैभव से कहती है कि वह उससे प्यार करती है और परिस्थिति कुछ भी हो, उसके लिए उसका प्यार कभी नहीं बदलेगा। साथ ही वह ये भी कहती है कि घरवाले भी उससे बहुत प्यार करते हैं और उसकी चिंता करते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 14, 2024 14:18 IST, Updated : Jun 14, 2024 14:18 IST
mehndi wala ghar
Image Source : INSTAGRAM मेहंदी वाला घर।

मेहंदी वाला घर के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत वैभव के घर वापस आने के साथ होती है। वैभव के हाथ में चोट लगी होती है और वह गुस्से में कुछ भी खाने से मना कर देता है। जानकी मां सलोनी को वैभव के लिए खाना ले जाने को कहती हैं। वैभव सलोनी को उसकी जिंदगी खराब करने के लिए सॉरी बोलता है। सलोनी वैभव से कहती है कि वह उससे प्यार करती है और परिस्थिति कुछ भी हो, उसके लिए उसका प्यार कभी नहीं बदलेगा। साथ ही वह ये भी कहती है कि घरवाले भी उससे बहुत प्यार करते हैं और उसकी चिंता करते हैं। सलोनी पानी लाने के लिए चली जाती है और तभी रति वैभव के कमरे में आ जाती है। वह उसे घरवालों के खिलाफ भड़काती है और कहती है कि सबका ध्यान राहुल और मौली ने अगर घरवालों को अपने प्यार के बारे में बता दिया तो सबका ध्यान उन पर चला जाएगा।

रति ने वैभव को भड़काया

रति उसे ये कहते हुए भड़काने की कोशिश करती है कि अगर उससे राहुल की शादी नहीं हुई तो उसका इंडिया में रेस्टोरेंट खोलने का सपना सपना रह जाएगा, क्योंकि इसमें उसके पापा इन्वेस्ट करने वाले हैं। क्योंकि, अगर उसका और राहुल का रिश्ता टूटा तो उसके पापा वैभव के रेस्टोरेंट में पैसे लगाने से मना कर देंगे। वैभव रति से वादा करता है कि वह किसी भी कीमत पर राहुल और मौली को शादी नहीं करने देगा, वह राहुल की शादी रति से करवा कर रहेगा।

मौली से इंप्रेस हुईं तन्वी और स्वरा

मौली सबके लिए चाय लेकर आती है। तन्वी और स्वरा उसकी तारीफ करती हैं। राहुल भी तन्वी और स्वरा के साथ बैठ जाता है और मौली की टांग खींचने लगता है। जानकी मां को दोनों के बीच के प्यार की भनक लग जाती है और वह चिंतित हो उठती हैं। क्योंकि, घरवाले बहुत सालों बाद एक हुए हैं और वह फिर से इस घर को टूटने नहीं देना चाहतीं। राहुल और मौली अकेले में कुछ रोमांटिक टाइम बिताते हैं। जानकी मां नन्हे से बात करती हैं, दोनों को लगता है कि राहुल की शादी से घर का माहौल बदल जाएगा।

मनोज को राहुल ने बताई दिल की बात

मनोज राहुल के पास बात करने के लिए आता है। वह राहुल से उसकी और रति की शादी की बात करने की कोशिश करता है, लेकिन राहुल उसे मौली को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बता देता है। ये सुनकर मनोज हैरान रह जाता है। राहुल साथ ही ये भी बताता है कि मौली भी उससे प्यार करती है। मनोज, रति के बारे में पूछता है और राहुल बताता है कि वह पहले ही उसे सब बता चुका है और उसे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। मनोज ये सुनकर खुश हो जाता है और  वह मौली से भी उसकी फीलिंग्स के बारे में पूछता है। मनोज राहुल और मौली को लेकर खुश हो जाता है।

मनोज ने विजय से की राहुल-मौली के रिश्ते की बात

मनोज और अजंता विजय से मौली के रिश्ते के बारे में बात करते हैं। उसे उम्मीद है कि विजय भी इस रिश्ते के लिए मान जाएगा। मनोज को तोहफों के साथ देखकर विजय हैरान रह जाता है। मनोज जैसे ही राहुल और मौली के रिश्ते की बात करता है, विजय हैरान रह जाता है। तभी राहुल और मौली आ जाते हैं और विजय को बताते हैं कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement