Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मनीषा रानी ने सुनाया फराह खान का दुखड़ा, कहा- 'कैसे लोग हो आप...'

मनीषा रानी ने सुनाया फराह खान का दुखड़ा, कहा- 'कैसे लोग हो आप...'

फराह खान और मनीषा रानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लोगों से खास अपील करते दिखाई दे रही हैं। बिग बॉस फेम मनीषा मशहूर कोरियोग्राफर के दिल की बातें दर्शकों तक पहुंचाते दिखा रही हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 04, 2024 7:59 IST, Updated : May 04, 2024 7:59 IST
Manisha Rani narrated Farah Khan plight watch video
Image Source : INSTAGRAM फराह खान-मनीषा रानी

बिग बॉस फेम मनीषा रानी कभी एल्विश यादव संग चल रहे विवाद तो कभी अभिषेक मल्हान के साथ की गई मस्ती की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर आते ही एक्ट्रेस की किस्मत बदल गई। आज मनीषा रानी किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन आज वो जिस मुकाम पर हैं। उसके लिए उन्हें अपनी जिदंगी में कई चुनौतियों का समाना करना पड़ा है और आज वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बॉलीवुड स्टार बन गई हैं। इस बीच फराह खान और मनीषा रानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक आंदोलन को लेकर बात करते दिखाई दे रही हैं।

मनीषा रानी-फराह खान ने शुरू किया आंदोलन

फराह खान और मनीषा रानी दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करती हैं जो इस इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में फराह खान परेशान दिखाई दे रही हैं तो वहीं मनीषा रानी उनका दुख लोगों को सुनाती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में वह खाने के डिब्बे के बारे में बात कर रही हैं। रील को शेयर करते हुए बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर ने लिखा, 'शायद तुम इसकी बात सुन लो!! @manisharani002 #dabbawapasiAndolan मनीषा मेरा दुखड़ा सुना रही है... हाहाहाहाहहा।'

फराह खान के लिए मनीषा रानी ने की ये मांग

मनीषा रानी वीडियो में कहती है, 'कैसे लोग हो आप खाने का डिब्बा भी वापस नहीं करते हैं, प्लीज जो भी है वो वापस कर दो यार... खाली डिब्बा ही दे दो... हमारा डब्बा वापस करो, हमारा डब्बा वापस करो...' दोनों मिलकर इस वीडियो में जोर-जोर से चिल्लते हुए अपील करती दिखाई दे रही हैं कि जिनके पास भी डिब्बे हैं वो वापस कर दो। ये फनी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

मनीषा रानी के बारे में

मोस्ट पॉपुलर इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी सोशल मीडिया स्टार हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने 2023 में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में देखा गया था। वहीं मनीषा रानी ने 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली और इस सीजन की विनर बन कर इतिहास रच दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement