Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'अपनी मां का नंबर दे', शो के कंटेस्टेंट ने मलाइका अरोड़ा के साथ कर दी गंदी हरकत, फटकार में हो गई हालत खराब

'अपनी मां का नंबर दे', शो के कंटेस्टेंट ने मलाइका अरोड़ा के साथ कर दी गंदी हरकत, फटकार में हो गई हालत खराब

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक रियालिटी शो का किस्सा सुनाया है। जिसमें मलाइका ने बताया कि कैसे एक 16 साल के कंटेस्टेंट ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। जिसके बाद मलाइका ने उसे जमकर फटकार लगाई थी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 22, 2025 8:18 IST, Updated : Mar 22, 2025 8:18 IST
Malaika Arora
Image Source : INSTAGRAM मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड की 3 दर्जन से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकीं मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांसिंग रियालिटी शोज में भी बतौर जज नजर आती रहती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने डांसिंग रियालिटी शो का एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें मलाइका ने बताया कि एक 16 साल के कंटेस्टेंट ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। जिसके बाद मलाइका का पारा चढ़ गया था और जोरदार डांट लगाई थी। इतना ही नहीं मलाइका ने फटकार लगाते हुए कंटेस्टेंट को यहां तक कह दिया था कि अपनी मां का नंबर दे। मलाइका ने खुद इस किस्से का जिक्र किया है। 

क्या है पूरा मामला?

मलाइका ने हाल ही में ANI को दिए इंटरव्यू में अपने डांसिंग रियालिटी शो के एक किस्से को शेयर किया है। जिसमें मलाइका ने बताया, '16 साल का एक कंटेस्टेंट था जो मेरी तरफ देखकर लगातार आंख मार रहा था और फ्लाइंग किस दे रहा था। शायद उस पल, मेरा उसे डांटने या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो वह गलत है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं बस यह कहने जा रही थी कि तुम बहुत ज्यादा कर रहे हो। तुम जो भी कर रहे हो, उसे थोड़ा कम करो। इतना कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है। हम यहां बैठे हैं, हम तुम्हारे जज हैं। तुम 16 साल के हो। हम गाते भी हैं। हम इसका मजाक भी उड़ाते हैं। हम गाने में थोड़ा ड्रामा भी करते हैं जो सब ठीक है। हम किस भी करते हैं। हम अपने होंठ भी काटते हैं। यह सब अभिव्यक्ति का हिस्सा है, जो मुझे बिल्कुल ठीक लगता है। शायद उस पल, मुझे लगा कि यह थोड़ा ज्यादा था।'

डांटने के बाद की डांस की तारीफ

मलाइका ने बताया कि डांट लगाने के बाद भी उन्होंने कंटेस्टेंट की तारीफ की थी। क्योंकि उसने शानदार डांस दिखाया था। मलाइका बताती हैं, 'वो एक बहुत प्यारा बच्चा था। मैंने उसके डांस की भी तारीफ की क्योंकि उसने अच्छा प्रदर्शन किया था।' बता दें कि मलाइका बॉलीवुड की कई फिल्मों में सुपरहिट आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं। अब इन दिनों मलाइका डांसिंग रियालिटी शो में बतौर जज भी नजर आती रहती हैं। मलाइका को बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'ऐक नंबर' में देखा गया था। इसके पहले नेटफ्लिक्स की अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खो गए हम कहां' में भी मलाइका ने एक एक्ट्रेस का किरदार प्ले किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement