Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. LIVE Raju srivastava Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए राजू, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

LIVE Raju srivastava Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए राजू, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Raju srivastava Funeral:41 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। आज 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Written By: Poonam Shukla
Published : Sep 22, 2022 7:42 IST, Updated : Sep 23, 2022 15:32 IST
Raju srivastava Funeral
Image Source : RAJU SRIVASTAVA FUNERAL Raju srivastava Funeral

Raju srivastava Funeral: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें उन्होंने बुधवार सुबह 10.20 बजे आखिरी सांस ली। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। आज 10 बजे राजू का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अभिनेता-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तक की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा कि "मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं। मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे।"

राजू श्रीवास्तव मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय थे, लेकिन वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉबे टू गोवा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में एक्टिंग की थी। 

Raju srivastava Funeral

Auto Refresh
Refresh
  • 12:16 PM (IST) Posted by Poonam Shukla

    अंतिम बार विदाई..

    राजू श्रीवास्तव को अंतिम बार विदाई देने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री, सुनील पाल, मधुर भंडारकर, ऐहसान कुरैशी आदि श्मशान घाट पहुंचे थे। सभी ने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी। 

  • 11:57 AM (IST) Posted by Poonam Shukla

    सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि

    सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हंसते हंसते रुला दिया.... 

  • 11:45 AM (IST) Posted by Poonam Shukla

    राजू को अंतिम विदाई...

    राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट लाया गया। कॉमेडियन को आखिरी विदाई देने के लिए कई सितारे पहुंचे हैं। फैंस और परिजनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

  • 11:40 AM (IST) Posted by Poonam Shukla

    राजू के भाई काजू नहीं होंगे अंतिम यात्रा में शामिल

    काजू अपने भाई राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें काजू अभी कानपुर में हैं और वो बीमार हैं। उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं। जिस कारण वो नहीं आ सकते। आपको बता दें दोनों भाई एम्स में एडमिट थे।  

  • 11:14 AM (IST) Posted by Poonam Shukla

    निगमबोध शमशान पहुंचा राजू का पार्थिव शरीर

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है। बता दें कि राजू की अंतिम यात्रा उनके भाई के घर दशरथपुरी से शुरू हुई थी। थोड़ी ही देर में राजू को मुखाग्नि दी जाएगी।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Poonam Shukla

    राजू की अंतिम यात्रा...

    राजू की पार्थिव देह को दिल्ली द्वारिका के दशरथपुर से निगमबोध शमशान ले जा रहा है। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • 9:50 AM (IST) Posted by Poonam Shukla

    अंतिम विदाई में शामिल हुए एहसान कुरैशी और सुनील पाल

    राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदा देने के लिए उनके दोस्त और कॉमेडियन एहसान कुरैशी और सुनील पाल भी पहुंच चुके हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुनील पाल ने कहा कि, ''उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह हमारे शिक्षक थे।'' 

  • 8:07 AM (IST) Posted by Poonam Shukla

    राजू श्रीवास्तव के घर पर लगी फैंस की भीड़

    राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई दुखी है। कॉमेडियन के निधन के बाद से ही दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसक किदवई नगर स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के अंतिम दर्शन गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद दिल्ली के निगमबोध घाट पर कॉमेडियन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement