Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' छोड़कर अब ये काम करने जा रहे हैं टप्पू उर्फ राज अनादकट

'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' छोड़कर अब ये काम करने जा रहे हैं टप्पू उर्फ राज अनादकट

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से टप्पू 'सॉरी सॉरी' में कनिका मान के साथ अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू करने जा रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla
Published : Aug 01, 2022 22:21 IST, Updated : Aug 01, 2022 22:21 IST
raj_anadkat
Image Source : RAJ_ANADKAT 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah'

Highlights

  • सॉरी सॉरी यूनाइटेड व्हाइट फ्लैग के यूट्यूब चैनल पर 3 अगस्त को रिलीज होगा
  • इस गाने को दुबई में शूट किया गया है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से टप्पू के नाम से मशहूर राज अनादकट 'सॉरी सॉरी' में कनिका मान के साथ अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने पहली बार म्यूजिक वीडियो करने और सिंगर, कंपोजर और डायरेक्टर रामजी गुलाटी के साथ काम करने की बात कही।

राज अनादकट ने कहा "जब रामजी ने इस गाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैं बहुत उत्साहित और खुश हो गया। मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था। जब मैंने पहली बार यह गाना सुना, तो मैं पाजी की तरह था। मैं यह करना चाहता था। और इसके साथ शूटिंग करना मजेदार था। हमने इस गाने को दुबई में शूट किया है और यह मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव था।"

Anupamaa: TRP के लिए मेकर्स ने अनुज को किया पैरलाइज, फैंस ने रुपाली गांगुली पर निकाला गुस्सा

Anupamaa: TRP के लिए मेकर्स ने अनुज को किया पैरलाइज, फैंस ने रुपाली गांगुली पर निकाला गुस्सा

कनिका के साथ काम 

शूटिंग से कनिका के साथ एक यादगार अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने कहा, "उनके साथ काम करना अद्भुत था। कनिका और मेरे पास वास्तव में एक साथ काम करने का इतना अच्छा समय था। मुझे याद है कि हमने इस गाने को 2.30 बजे तक शूट किया था और आखिरी शॉट के दौरान कनिका कार में सो गई थी। दूसरी तरफ मैं घूम रहा था और खुद को जगाए रखने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उसके साथ काम करना वाकई मजेदार था।"

'सॉरी सॉरी' यूनाइटेड व्हाइट फ्लैग के यूट्यूब चैनल पर 3 अगस्त को रिलीज होने वाला है।

Boycott Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट पर आया आमिर खान का रिएक्शन, लोगों से की ये गुजारिश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement