Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. इस जिंदा एक्टर की मौत का मना था मातम, सफेद साड़ियां पहनकर घर पहुंच गई थीं औरतें, फिर...

इस जिंदा एक्टर की मौत का मना था मातम, सफेद साड़ियां पहनकर घर पहुंच गई थीं औरतें, फिर...

एकता कपूर का फेमस टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने कई एक्टर्स को पहचान दिलाई। इनमें एक्टर अमर उपाध्याय का नाम भी शामिल है। इस धारावाहिक की कहानी के साथ-साथ कैरेक्टर से भी दर्शक पूरी तरह जुड़ गए थे। चलिए आज आपको इस सीरियल के एक एक्टर से जुड़ी दिलचस्प कहानी बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 19, 2024 19:44 IST, Updated : Nov 19, 2024 19:44 IST
Amar Upadhyay
Image Source : INSTAGRAM इस एक्टर की मौत का मातम मनाने घर पहुंच गई थीं महिलाएं।

जब भी छोटे पर्दे के फेमस टीवी शोज की बात होती है तो एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का जिक्र जरूर होता है। इस धारावाहिक की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और सिर्फ कहानी ही नहीं इसके किरदारों से भी पूरी तरह जुड़ गए थे। फिर चाहे शो में 'तुलसी' का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी हों या फिर 'मिहिर' का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अमर उपाध्याय, सभी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। दर्शकों के मन में आज भी इस धारावाहिक की यादें ताजा हैं। इस सीरियल के एक-एक सीन को दर्शकों ने अपने दिल से लगा लिया था। ऐसे ही शो में एक ट्रैक आया था, जिसमें मिहिर की मौत हो जाती है। इस सीन ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

मिहिर की मौत से परेशान हो गई थीं महिलाएं

अब अमर उपाध्याय ने इस सीन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने एबीपी से बात करते हुए बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के पति मिहिर की मौत के ट्रैक ने सनसनी पैदा कर दी थी। उन्होंने बताया कि मिहिर की मौत से दर्शक बहुत परेशान हो गए थे। इस ट्रैक को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया था, जिससे हर तरफ खलबली पैदा हो गई थी। कई औरतें तो सफेद साड़ी पहनकर उनके घर तक पहुंच गई थीं।

जब सुबह बजी घर के दरवाजे की घंटी

अमर उपाध्याय ने इस सीन के बारे में बात करते हुए कहा- 'सुबह मेरे घर के दरवाजे की घंटी बजी, मैंने दरवाजा खोला तो गेट पर सफेद साड़ी पहने 15-20 औरतें खड़ी थीं। मैंने दरवाजा खोला तो वह हैरानी भरी निगाहों से मेरी तरफ देखने लगीं। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं और मेरी तरफ ऐसे क्यों देख रही हैं, तो उन्होंने बस जवाब दिया, 'कुछ नहीं।'

टेलीफोन्स की लाइन जाम हो गई थीं

एक्टर आगे कहते हैं- 'मुझे याद है, जब वो एपिसोड ऑन एयर हुआ था तो मेरी मां भी काफी इमोशनल हो गई थीं। वो रोने लगी थीं, जिसके बाद मुझे उन्हें बताना पड़ा कि मैं जिंदा हूं और पूरी तरह ठीक हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं आपके साथ ही बैठा हूं। इसके बाद बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ से मुझे फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि ईमेल सर्वर क्रैश हो गए हैं और टेलीफोन्स की लाइन जाम हो गई हैं, क्योंकि मिहिर की मौत को लेकर हर तरफ ही बवाल मच गया था।'

 नाराज हो गई थीं मां

अमर उपाध्याय ने आगे कहा- 'फिर मेरी मां ने, जिन्होंने सब सुन लिया था, उन्हें और उकसाया, और उन्होंने आखिरकार कहा- जब से मिहिर की मृत्यु हुई, हमने सोचा... इतना कहकर वह चुप हो गईं। इस पर मैं गुस्सा हो गईं और चिल्लाते हुए बोलीं- क्या तुम लोग पागल हो? शो में उसकी मौत हो गई है! आप लोग क्या कर रही हैं। अब जाइये यहां से वो मेरा बेटा है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail