Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस Shraddha Arya के संग हुआ हादसा, जानिए हेल्थ अपडेट

'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस Shraddha Arya के संग हुआ हादसा, जानिए हेल्थ अपडेट

Shraddha Arya Got Injured: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई हैं। उनका पैर टूट गया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 05, 2023 14:42 IST, Updated : Apr 05, 2023 14:42 IST
Shraddha Arya
Image Source : INSTAGRAM Shraddha Arya

Shraddha Arya Got Injured: टीआरपी लिस्ट में बीते 10 साल से बने रहने वाले शो 'कुंडली भाग्य' की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गई हैं। इस घटना में उन्हें गंभीर रूप से चोट आई और उनका पैर फ्रेक्चर हो गया है। इस घटना की जानकारी श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस चिंता में पड़ गए हैं।

श्रद्धा आर्या का टूटा पैर 

श्रद्धा आर्या उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जो अपने फैंस से लगातार कनेक्शन बनाए रखती हैं और अपनी लाइफ के हर मोड पर उन्हें अपडेट देती हैं। ऐसे में हाल ही में उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी सामने आई जिसे देखकर फैंस के बीच हड़कंप मच गया। दरअसल, इस तस्वीर में एक्ट्रेस के पैर पर प्लास्टर बंधा हुआ दिख रहा है। तस्वीर के कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा है, 'आउच... मुझे अपने स्टंट खुद करना पसंद है।' 

लोगों ने जताई चिंता, पति ने लिखी चिट्ठी

अब ये तस्वीर उनके फैन पेज पर वायरल हो रही है। श्रद्धा की यह तस्वीर देखकर लोग उनके स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं। लोग उनसे उनकी सेहत के बारे में लगातार पूछ रहे हैं। इसके साथ श्रद्धा ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके पति राहुल नागल की चिट्ठी दिख रही है। जिससे यह पता लग रहा है कि इस मुश्किल दौर में श्रद्धा के पति भी उनसे दूर हैं। 

'कुंडली भाग्य' में एंट्री करने वाली है ये दमदार एक्ट्रेस, शो की कहानी में आएगा भूचाल

पति ने भेजा प्यार  

राहुल नागल ने श्रद्धा आर्या का हौसला बढ़ाने के लिए एक प्यार भरा खत लिखा है। जिसके साथ एक फूलों का बुके भी नजर आ रहा है। इन दोनों चीजों की तस्वीर भी श्रद्धा ने शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धा ने इस 'हबी' लिखा है। इस लेटर में लिखा है, 'मेरी डियर पत्नी, जल्दी ठीक हो जाओ मेरी बेबी गर्ल और मजबूत रहो। तुम सैनिक की पत्नी हो।' 

Rupali Ganguly Birthday: बॉलीवुड से कनेक्शन, असफलता और फिर टीवी की टॉप एक्ट्रेस, जानिए 'अनुपमा' के बारे में 10 अनसुने फेक्ट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement