Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. क्या मुकेश खन्ना की वजह से एक्ट्रेस ने छोड़ा था 'शक्तिमान'? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, फैंस से मांगी माफी

क्या मुकेश खन्ना की वजह से एक्ट्रेस ने छोड़ा था 'शक्तिमान'? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, फैंस से मांगी माफी

'शक्तिमान' इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल शोज में से एक है, जिसके एक-एक कलाकार आज भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं। कई फैंस तो इस शो की आज भी वापसी के इंतजार में हैं। इस बीच आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिसने इस सफल शो को शुरुआत में ही छोड़ दिया था। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 30, 2024 22:03 IST, Updated : Dec 30, 2024 22:05 IST
kitu gidwani
Image Source : INSTAGRAM किटू गिडवानी ने शुरुआत में ही छोड़ दिया था शक्तिमान

'शक्तिमान' इंडियन टेलीविजन के आईकॉनिक शोज में से रहा है, जिसने टीवी की दुनिया में हलचल पैदा कर दी थी। देश के इस पहले सुपरहीरो शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और देखते ही देखते हर बच्चे का फेवरेट बन गया। शो के सभी किरदार गंगाधर से लेकर गीता विश्वास तक पर दर्शकों ने आंख बंद करके विश्वास किया और एंटरटेन हुए। लेकिन, क्या आप जानते हैं शो की एक कलाकार ने इस सुपरहिट शो को शुरुआती दिनों में ही छोड़ दिया था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री किटू गिडवानी की, जो शुरू में शक्तिमान का हिस्सा थीं, लेकिन किटू गिडवानी ने अचानक ही ये शो छोड़ दिया। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा कर दिया है।

डरावने लोकेशन्स पर की शक्तिमान की शूटिंग

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में किटू गिडवानी ने 'शक्तिमान' छोड़ने के पीछे की अपनी वजह के बारे में बात की। उन्होंने साथ ही ये बात भी मानी कि आज भी उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा होता है। किटू गिडवानी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- 'हमने कहां-कहां शक्तिमान की शूटिंग नहीं की। कई डरावने लोकेशन्स होते थे। पता नहीं उन दिनों मेकर्स के पास क्या-क्या आईडिया थे। जब आप जवान होते हैं, आपके कई सारे ख्वाब होते हैं, जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं।'

किटू गिडवानी ने क्यों छोड़ा शक्तिमान?

किटू आगे कहती हैं- 'मैंने तब शक्तिमान छोड़ दिया था, शायद मुझे तब लगा कि ये शो मेरे लिए नहीं बना है। मुझे लगा कि मैं कुछ और करूं। मैं ऐसा कुछ करना चाहती थी, जहां मैं लीड हूं। शक्तिमान में मुझे कॉमेडी सीन्स अच्छे लगे थे, मेरा वक्त उस दौरान बहुत अच्छा समय गुजरा था। लेकिन, तब मुझे लगा कि मैं और भी बहुत कुछ अच्छा कर सकती हूं। सॉरी शक्तिमान फैंस, कभी-कभी गलती हो जाती है। हां, मुझे आज भी अपने फैसले पर पछतावा है। मैं अगर आज देखूं तो 100 एपिसोड करती, लेकिन कोई बात नहीं। कभी-कभी गलती हो जाती है।'

मुकेश खन्ना के बारे में क्या बोलीं किटू गिडवानी?

इसी के साथ किटू गिडवानी ने मुकेश खन्ना के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- 'मुकेश जी बहुत ही पेशनेट हैं। डाउन टू अर्थ हैं। मुझे उनसे कोई समस्या नहीं थी। उनकी तरह मैं भी ओपिनियन रखती हूं। उस वक्त तो उन्हें ठीक से एक्ट्रेसेस से बात करनी भी नहीं आती थी। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे शो छोड़ने से काफी दुख हुआ होगा, तभी कभी कॉल नहीं किया। हां, डायरेक्टर दिनकर जानी ने जरूर मेरे शो छोड़ने के पीछे की वजह पूछी थी, लेकिन मुकेश ने कभी नहीं पूछा। उन्हें दुख पहुंचाने का मुझे गम है। मैं अपने जुनून और उलझन में थी, इसलिए कभी किसी को कॉल नहीं किया। मैं भी इंसान हूं, मन में अलग-अलग चीजें आती हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement