'खतरों के खिलाड़ी' टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ट रियलिटी शो है। इस शो में कई कंटेस्टेंट हर साल हिस्सा लेते हैं, जो घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन जाते हैं। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट सना मकबूल तो आपको याद ही होंगी? 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में सना मकबूल ने अपने हुस्न का खूब जलवा बिखेरा। उनका सीजन काफी हिट भी रहा, लेकिन शो खत्म होने के बाद से एक्ट्रेस किसी शो में नजर नहीं आईं। हाल में ही उन्हें एक पार्टी में स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस को इस पार्टी में ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस बुरी तरह गिरती नजर आ रही हैं।
धड़ाम से गिरीं सना मकबूल
हाल में ही सामने आए वीडियो में सना मकबूल हाई पेंसिल हील और डेनिम बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। सना मकबूल का स्टाइल काफी स्मार्ट था, लेकिन उनके लिए मुसीबत बन गया। एक्ट्रेस पार्टी से निकलकर पैपराजी के सामने तस्वीरें क्लिक कराने के लिए बाहर आ ही रही थीं कि एकदम से पैर मुड़ने की वजह से धड़ाम से गिर पड़ीं। एक्ट्रेस मुंह के बल गिरी और उन्हें तीन-चार लोग संभालते भी नजर आए। गिरने के बाद एक्ट्रेस को सहारे से उठाया गया। खड़े होते ही सना ने मुस्कुराते हुए तस्वीरें क्लिक कराई और खुद को संभालती दिखीं। इस दौरान जब एक पैपराजी ने चोट लगने की बात पूछी तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि उन्हें जोर से चोट लगी है।
यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो
फैंस को सताने लगी एक्ट्रेस की चिंता
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सना मकबूल के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई फैंस चिंता जाहिर कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने पैपराजी की आलोचना भी की है। लोगों का कहना है कि ऐसा ही एक वाकया विदेश में प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ था, जिसके बाद पैपराजी ने उनका वीडियो नहीं बनाया था। एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बताया था। वहीं एक फैन ने लिखा, 'सना को काफी चोट लगी होगी।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'एक्ट्रेस के जज्बे की दाद देनी पड़ेगी, फट से उठकर मुस्कुराने लगीं।'
इस बीमारी से परेशान रहीं सना
बता दें, 'खतरों के खिलाड़ी' फेम एक्ट्रेस सना मकबूल इस शो के खत्म होने के बाद से किसी भी शो में नजर नहीं आईं। इसके पीछे एक्ट्रेस ने एक वीडियो बनाकर वजह बताई थी। एक्ट्रेस भी बॉलीवुड एक्ट्रेस समंथा की तरह एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित थीं। इसकी वजह से वो काफी परेशान रहीं और काम भी नहीं कर पा रही थीं। उनकी बीमारी का नाम ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस था। साल 2020 में एक्ट्रेस को इस बीमारी का पता चला था। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि वो इसकी वजह से काफी डिप्रेस हो गई थीं।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने हाथ में विकेट लेकर किया कुछ ऐसा, वीडियो देखते ही लोगों को याद आया दुनिया छोड़ चुका पंजाबी सुपरस्टार
आलिया भट्ट का हद से ज्यादा क्यूट अवतार देख फैन्स हुए बावले, कहने लगे- आलूजी, Video हुआ वायरल