Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. khatron ke khiladi 13: रोहित शेट्टी के सामने शिव ठाकरे को 'स्प्लिट्सविला 14' की विनर ने किया किस, देखें वीडियो

khatron ke khiladi 13: रोहित शेट्टी के सामने शिव ठाकरे को 'स्प्लिट्सविला 14' की विनर ने किया किस, देखें वीडियो

khatron ke khiladi 13: अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब शिव ठाकरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे को किस करती हैं। इस पर अर्जित तनेजा कुछ इस तरह रिएक्ट करते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 29, 2023 23:10 IST, Updated : Jul 29, 2023 23:10 IST
khatron ke khiladi 13 soundous moufakir kiss Shiv Thakare in front of Rohit Shetty KKK13
Image Source : INSTAGRAM khatron ke khiladi 13

khatron ke khiladi 13: टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में जबरदस्त स्टंट और टास्क के बाद अब लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। जहां शो में सभी कंटेस्टेंट्स खतरनाक स्टंट करते हुए परेशान नजर आ रहे है, वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शिव ठाकरे रोहित शेट्टी के शो में रोमांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। इस शो में साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे और अर्जित तनेजा के बीच लव ट्रायंगल देखने मिल रहा है। इस वीडियो में कंटेस्टेंट्स के साथ ही रोहित शेट्टी का रिएक्शन देखाने लायक है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

रोहित शेट्टी के शो में लव ट्राएंगल 

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर ये रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। जिसमें स्प्लिट्सविला फेम साउंडस, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अर्जित साथ में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आपको काफी मजा आने वाला है। जी हां, इस बार 'खतरों के खिलाड़ी 13' काफी मजेदार है। शो में एक्शन, ड्रामा और प्यार देखने को मिल रहा है। साउंडस, अर्जित को छोड़कर शिव ठाकरे के साथ रोमांस करते नजर आती है। नेशनल टीवी पर साउंडस, शिव ठाकरे को किस करते हुए देखाई देती हैं। 

 

वीडियो देख चौंक जाएंगे आप 
रोहित शेट्टी, साउंडस मौफकीर को कहते हैं कि एक बार फिर आप स्टंट करने जा रही हो और आपके मोटिवेशन के लिए शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा ने कुछ लिखा है, जो वह आपके सामने परफॉर्म करेंगे। शो के होस्ट पहले शिव ठाकरे को बुलाते हैं। शिव, साउंडस के साथ रोमांटिक मराठी गाने पर डांस करना शुरू कर देते हैं, जिसके बाद साउंडस उन्हें सबके सामने किस कर देती है। यह सब देखकर अर्जित तनेजा को जलन होने लगती है और सभी कंटेस्टेंट्स उसके मजे लेने लगते हैं। इसके बाद अर्जित तनेजा हिंदी में अपने हाथों पर साउंडस के लिए कुछ लिखा, 'कर हर मैदान फतेह'। अर्जित का ये खास मैसेज देख साउंडस खुश हुईं और उन्होंने अर्जित को गले लगा लिया। इस पर रोहित शेट्टी ने कहा, 'ये क्या हुआ, हाथ को आया पर मुंह न लगा' सभी हंसने लगे। 

शिव ठाकरे के बारे में 
'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे 'खतरों के खिलाड़ी 13' के बाद शिव 'एमटीवी रोडीज' में बतौर गैंग लीडर नजर आने वाले हैं। एक के बाद एक रियलिटी शोज कर शिव ठाकरे लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। इतना नेम-फेम कमाने के लिए एक्टर को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा हैं। 

ये भी पढ़ें-

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की ये जोड़ी, टीवी के इन पॉपुलर जोड़ियों को देती है टक्कर

Leo Teaser: संजू बाबा का 'लियो' से खतरनाक लुक हुआ आउट, देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे

khatron ke khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में स्टंट के दौरान ऐश्वर्या शर्मा की बजी बैंड, देखें वीडियो

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail