Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. VIDEO: पिज्जा, बर्गर खाकर वजन घटाते हैं विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

VIDEO: पिज्जा, बर्गर खाकर वजन घटाते हैं विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

Vicky Kaushal को वजन बढ़ाने के लिए करनी पड़ती है मेहनत, क्विज शो 'केबीसी 14' के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने खोला राज।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Dec 30, 2022 18:11 IST, Updated : Dec 30, 2022 18:11 IST
vickykaushal
Image Source : INSTAGRAM/VICKYKAUSHAL09 vicky kaushal

अगर आपको पता चले कि पिज्जा, बर्गर खाकर वजन घटाया जा सकता है तो आप भी ये सुनकर सोच रहे होंगे कि ऐसा भला कैसे हो सकता है। लेकिन सच है कि ये सब खाकर भी आप वजन घटा सकते हैं और खुद को फिट रख सकते हैं। दरअसल, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का कहना है। अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'केबीसी 14' में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हॉटसीट पर बैठे विक्की कौशल अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में विक्की कौशल के उतर गए कपड़े, कैटरीना कैफ के साथ छिपाया मुंह

शो के प्रोमो वीडियो में विक्की कौशल अपने सामने बैठे अमिताभ बच्चन से कह रहे हैं, 'सर, मुझे न एक बहुत ही खूबसूरत प्रॉब्लम है। मेरा वजन नहीं बढ़ता सर। विक्की की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते है। विक्की आगे कहते हैं कि मैं बर्गर, पिज्जा खाकर वजन घटा सकता हूं।' इस पर अमिताभ बच्चन सवाल करते हुए पूछते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए क्या करते हैं आप? जिसके जवाब में विक्की कहते हैं कि सर मैं बहुत ही बोरिंग खाना खाता हूं, जैसे की सबकुछ ग्रिल्ड खाना है। विक्की की इस बात को सुनकर कियारा और अमिताभ बच्चन ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ओटीटी पर हुई स्ट्रीम, फिल्म देखने के लिए देनी होगी इतनी कीमत

विक्की ये भी बताते हैं कि लोग जिम जाते हैं वजन घटाने के लिए और मुझे जिम जाना पड़ता है वजन बढ़ाने के लिए। अमिताभ, विक्की की इन बातों तो सुनकर कहते हैं कि यह तो उल्टी बात हो गई। इस पर विक्की मुस्कुराते हुए कहते हैं, पंजाबियों के लिए यह बहुत अच्छी प्रॉब्लम है। बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी पर रिलीज हुई है। फिल्म में कियारा आडवाणी ने विक्की की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है तो वहीं भूमि पेडनेकर ने विक्की कौशल की पत्नी का किरदार निभाया है, फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

Rishabh Pant का हुआ एक्सीडेंट, Urvashi Rautela ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात, यूर्जस बोले भाई का एक्सीडेंट हुआ आप फोटो डाल रहीं...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement