Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Kaun Banega Crorepati 14: बिग बी ने शेयर की 'प्रतिक्षा' के पीछे की कहानी, कहा - 'यह नाम मेरे पिता ने..'

Kaun Banega Crorepati 14: बिग बी ने शेयर की 'प्रतिक्षा' के पीछे की कहानी, कहा - 'यह नाम मेरे पिता ने..'

Kaun Banega Crorepati 14: क्विज आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में 21 वर्षीय सीए स्नातक प्राकथ शेट्टी के साथ बातचीत करते हुए बिग बी ने कहा, 'यह नाम मेरे पिता ने दिया था और उनके पिता की कविता में एक पंक्ति है जो कहती है, 'स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा'

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 16, 2022 18:36 IST, Updated : Sep 16, 2022 18:36 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM/ AMITABHBACHCHAN Amitabh Bachchan

Kaun Banega Crorepati 14: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पिता, महान कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के घर का नाम 'प्रतीक्षा' के बारे में बताने के लिए याद करते हैं। क्विज आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में 21 वर्षीय सीए स्नातक प्राकथ शेट्टी के साथ बातचीत करते हुए बिग बी ने कहा, 'यह नाम मेरे पिता ने दिया था और उनके पिता की कविता में एक पंक्ति है जो कहती है, 'स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा' (यहां सभी का स्वागत है लेकिन किसी का इंतजार नहीं है)।'

बाद में, प्रतियोगी ने अपनी जीत की राशि का चेक अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा, 'यह राशि बहुत बड़ी है और अब तक मैं केवल इंटर्नशिप कर रहा हूं। इस महीने मेरी कंपनी की जॉइनिंग डेट थी, लेकिन मैंने उन्हें इसे आगे बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि मुझे यहां आकर खेलना था।'

उन्हें अपनी पहली तनख्वाह से अपनी मां को घड़ी देना याद आया। उन्होंने कहा, 'उस इंटर्नशिप से मुझे जो वजीफा मिला, मेरा पहला वेतन, मैंने अपनी मां को एक घड़ी उपहार में दी और इसलिए आज मैं अपनी मां को भी इतनी बड़ी राशि समर्पित करता हूं।'

उन्होंने आगे होस्ट से कहा कि वह शो में जितनी रकम जीतने जा रहे हैं, उसे वह अपनी बहन की शादी के लिए रखेंगे और उनके दिवंगत पिता ने मुंबई में उनके घर के लिए जो कर्ज लिया था, उसे वापस कर देंगे।

बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें - 

Ayushmann Khurrana: बायकॉट ट्रेंड से डरे आयुष्मान अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए करेंगे 'ईद पर पूजा'- धांसू है ‘Dream Girl 2’ का टीज़र

Pakistani Actress: पाकिस्तान की इस हसीना का आर्यन खान पर आया दिल, एक्ट्रेस ने इस तरह ज़ाहिर की अपने दिल की बात

Bollywood Wrap: Pakistani एक्ट्रेस का आर्यन खान पर आया दिल, पिता को याद कर पारस कलनावत हुए भावुक

Rashmika Mandanna के गाने 'सामी-सामी' में जबरदस्त डांस करती दिखी ये बच्ची, एक्ट्रेस ने मिलने की लगाई गुहार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement