Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस-18 के बाहर जागा करणवीर मेहरा का प्यार? चुम दरांग के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो

बिग बॉस-18 के बाहर जागा करणवीर मेहरा का प्यार? चुम दरांग के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो

बिग बॉस-18 में कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा ने अपनी पर्सनालिटी दिखाकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। शो में करणवीर मेहरा अपनी दोस्त चुम दरांग के साथ कथित रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 29, 2025 8:25 IST, Updated : Jan 29, 2025 8:25 IST
Karanveer Mehra
Image Source : INSTAGRAM करणवीर मेहरा और चुम दरांग

बिग बॉस 18 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शो में बनी दोस्ती अभी भी कायम है। साथ ही बिग बॉस के घर में शुरू हुए रोमांस के कयास भी अब पकते नजर आ रहे हैं। घर के अंदर रहे करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच प्यार के कई किस्से गढ़े गए। लेकिन दोनों ही अपने रोमांटिक रिश्ते से किनारा करते रहे और दोस्ती की आड़ में छिपते रहे। अब दोनों बिग बॉस-18 के घर से बाहर आ गए हैं और दोनों का रियल लाइफ रोमांस भी फैन्स को देखने के लिए मिल रहा है। बीते रोज करणवीर मेहरा ने चुम दरांग के साथ एक रोमांटिक शेडो फोटो शेयर की है। जिसमें करणवीर मेहरा और चुम दोनों ही रोड पर वॉक करते दिख रहे हैं। इसी वॉक की एक शेडो इमेज करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में करण ने चम को टैग किया है। बता दें कि दोनों के बीच सबसे अच्छी दोस्ती रही और रोमांटिक रिश्ते को लेकर भी बातें चलती रहीं। हालांकि दोनों इस बात पर जोर देते रहे कि जो भी होगा घर के बाहर होगा। अब दोनों घर के बाहर हैं और फैन्स दोनों के रोमांटिक रिश्ते के कयास लगा रहे हैं। 

शिल्पा के साथ करण और चुम का रीयूनियन 

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपने सह-प्रतियोगियों करण वीर मेहरा और चुम दरंग के साथ कुछ पल बिताए थे। जिसकी तस्वीरें भी शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शिल्पा ने करण और चुम के साथ एक मजेदार वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसका कैप्शन था,'दोस्ती हमेशा के लिए।' तस्वीर में तीनों मीलों दूर होने के बावजूद गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए कैद हुए, जो उनकी पक्की दोस्ती को दर्शाता है। उनकी दोस्ती बिग बॉस 18 का एक असाधारण आकर्षण थी। जहां तीनों ने चुनौतियों के दौरान अक्सर एक-दूसरे का समर्थन किया और एक साथ अविस्मरणीय क्षण बनाए। प्रशंसकों ने उनके वास्तविक जुड़ाव की प्रशंसा की  जिसने शो के दौरान रिकॉर्ड तोड़ने वाली दर्शकों की संख्या में योगदान दिया।

शिल्पा और करणवीर की दोस्ती भी चर्चा में रही

खुदा गवाह, आंखें और किशन कन्हैया जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस 18 में अपने परिपक्व और रणनीतिक गेमप्ले के लिए काफी सराहना हासिल की। ​​उनकी संयमित लेकिन प्रभावशाली उपस्थिति ने उन्हें सीजन की सबसे प्रशंसित प्रतियोगियों में से एक बना दिया। करण वीर मेहरा और चुम दरंग को भी शो में उनके व्यक्तित्व और करीबी दोस्ती के लिए प्रशंसा मिली। कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि दोनों के बीच रोमांटिक संबंध है। हालांकि दोनों इन बातों को सिरे से नकारते रहे। अब सभी कंटेस्टेंट्स शो से बाहर आ गए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement