Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'शादी कब है?' बिग बॉस-18 के रूमर्ड लव बर्ड्स को देख फैन्स ने पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब

'शादी कब है?' बिग बॉस-18 के रूमर्ड लव बर्ड्स को देख फैन्स ने पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब

बिग बॉस-18 के विजेता करणवीर मेहरा इन दिनों रीयूनियन में व्यस्त हैं। हाल ही में करण वीर मेहरा ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की है। इस पार्टी में शिल्पा शिरोडकर, दिग्विजय सिंह राठी और चुम दरांग शामिल हुई थीं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 31, 2025 7:42 IST, Updated : Jan 31, 2025 7:42 IST
Karanveer Mehra And Shilpa Shirodkar
Image Source : INSTAGRAM करण वीर मेहरा और चुम दरांग

बिग बॉस-18 अब खत्म हो गया है और इस रियालिटी शो में पक्के दोस्त बने कंटेस्टेंट्स रीयूनियन कर मौज उड़ा रहे हैं। बीते रोज करणवीर मेहरा और चुम दरांग के साथ उनका पूरा ग्रुप मिला था। इस ग्रुप में शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय सिंह राठी भी शामिल रहे। इस ग्रुप के रीयूनियन में रूमर्ड कपल करणवीर और चुम दरांग ने भी मीडिया के सामने रोमांटिक पोज दिए। दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल रहीं। साथ ही यहां फैन्स ने दोनों को रोमांटिक पोज देते समय शादी की तारीख भी पूछ डाली। इसके जवाब में ये दोनों टीवी स्टार शर्माते हुए आगे बढ़ गए। 

करणवीर और चुम दरांग की फोटो रहीं वायरल

बिग बॉस-18 के विनर रहे करणवीर और चुम दरांग घर के अंदर 100 दिनों से ज्यादा समय तक अच्छे दोस्त बने रहे। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग रही और कभी भी झगड़ा नहीं हुआ। बिग बॉस के घर के अंदर करणवीर और चुम के रिलेशनशिप को लेकर भी खूब बातें की गईं। लेकिन दोनों खुद को अच्छा दोस्त बताते रहे। चुम ने आखिरी दिनों में यहां तक कह दिया था कि जो भी होगा घर के बाहर होगा। अब दोनों घर के बाहर हैं और रोमांटिक पोज में भी फोटो शेयर करते रहते हैं। करणवीर ने अपने बिग बॉस-18 के दोस्तों के साथ रीयूनियन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 

मोहब्बत एक उड़ता तीर है...

करण वीर मेहरा ने रीयूनियन की तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें दिग्विजय सिंह राठी, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग के साथ खड़े थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण वीर मेहरा ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा था। जिसमें करणवीर लिखते हैं, 'किसी के हाथ की तकदीर है दोस्त, हमारे पास जो तस्वीर है दोस्त, नजर आए तो उससे दूर रहना, मोहब्बत एक उड़ता तीर है दोस्त।' इस शायराना अंदाज पर करणवीर के फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया था। इस तरह के कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट कर चुम दरांग के साथ रोमांटिक वॉक पर निकले थे। जिसकी एक शेडो इमेज भी अपनी स्टोरी पर लगाई थी। अब दोनों के रिश्ते पर मुहर लगती दिख रही है। हालांकि अभी तक दोनों ने इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement