Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. विवियन डीसेना ने पार्टी में करण वीर मेहरा को नहीं बुलाया, प्रोड्यूसर ने इशारों में कस दिया तंज

विवियन डीसेना ने पार्टी में करण वीर मेहरा को नहीं बुलाया, प्रोड्यूसर ने इशारों में कस दिया तंज

करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की दोस्ती बिग बॉस-18 में खूब सुर्खियां बटोरती रही। लेकिन शो के खत्म होने तक दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। अब करणवीर के दोस्त संदीप ने भी पार्टी दी है। इस पार्टी में विवियन डीसेना पर तंज कसा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 02, 2025 10:21 IST, Updated : Feb 02, 2025 10:21 IST
Karanveer Mehra
Image Source : INSTAGRAM करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना

बिग बॉस 18 के  विजेता करण वीर मेहरा ने अपने दोस्तों के साथ प्रोड्यूसर संदीप सिकंद के घर जमकर धमाल मचाया। संदीप सिकंद ने अपने घर पर करणवीर के साथ शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग को भी इन्वाइट किया था। इस पार्टी के बाद संदीप ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में संदीप ने विवियन डीसेना का बिना नाम लिए करणवीर को पार्टी में न बुलाने को लेकर तंज कस दिया। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में संदीप को विवियन डीसेना पर कटाक्ष करते हुए दिखाया गया है, जिसमें कहा गया है कि यह 'उनकी पार्टी' है और उन्होंने कुछ लोगों को भी आमंत्रित नहीं किया है। इस बीच करण वीर मेहरा ने विवियन पर कटाक्ष करते हुए संदीप को अपना 20 साल पुराना दोस्त बताया। 

करणवीर ने भी कसा तंज

करण वीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के साथ संदीप सिकंद की पार्टी के वीडियो में निर्माता को यह कहते हुए दिखाया गया है, 'यह हमारी पार्टी है और हमने कुछ लोगों को आमंत्रित नहीं किया है। क्योंकि ये कोई स्पोंसर्ड पार्टी नहीं है, ये एक निजी पार्टी है और मैं इसके बारे में और आगे बढ़ना चाहता हूं।' इस बीच शिल्पा को वीडियो में हंसते हुए देखा गया। इसके बाद करण वीर मेहरा ने सिकंद को टोकते हुए कहा, 'और मैं इसका 20 साल पुराना दोस्त हूं।' इसके बाद संदीप ने कहा कि वह अपने घर में इन लोगों को पाकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा शिल्पा शिरोडकर से प्यार करते हैं, चूम दरंग उनका 'नया प्यार' है। इसके बाद शिल्पा ने अच्छे खाने और प्यारे मेजबानों की प्रशंसा करते हुए संदीप और उनकी मां को धन्यवाद दिया। 

विवियन ने पार्टी में करणवीर को नहीं बुलाया 

बता दें कि विवियन डीसेना ने कुछ दिन पहले बिग बॉस 18 के घर में अपने दिनों का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी की मेजबानी की थी। जबकि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रियलिटी शो के कई अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। करण वीर मेहरा, चूम दरंग और शिल्पा शिरोडकर पार्टी से गायब थे। शिल्पा और करण ने साझा किया कि उन्हें विवियन की पार्टी में आमंत्रित नहीं किया गया था। पार्टी के बाद जब विवियन से इसके बारे में पूछा गया, तो उनकी पत्नी नूरन एली ने तुरंत कदम बढ़ाया और समझाया, 'मैं ही वह हूं जो आमंत्रित कर रही थी, यह एक आश्चर्यजनक पार्टी थी, मैं उन लोगों को आमंत्रित करूंगी जिन्होंने हमें चोट नहीं पहुंचाई, बस सभी।' इस बीच  अपनी बिग बॉस 18 की जीत के बाद करण वीर मेहरा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने विवियन डीसेना पर सूक्ष्म कटाक्ष किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement