Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: करण वीर-अविनाश मिश्रा में बढ़ रही तकरार, राशन के चक्कर में हुआ बवाल

Bigg Boss 18: करण वीर-अविनाश मिश्रा में बढ़ रही तकरार, राशन के चक्कर में हुआ बवाल

'बिग बॉस 18' के हालिया एपिसोड में एक बार फिर से करण वीर और अविनाश मिश्रा के बीच में खतरनाक लड़ाई देखने को मिली है। इस बार दोनों में राशन को लेकर भिड़ंत देखने को मिली। करण वीर और अविनाश के बीच नर्ख राशन टास्क के दौरान झगड़ा हो गया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 25, 2024 7:51 IST, Updated : Oct 25, 2024 7:51 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM करण वीर-अविनाश मिश्रा

'बिग बॉस 18' के 24 अक्टूबर के एपिसोड में अविनाश मिश्रा और अरफीन खान ने घर के सदस्यों को उनके काम के आधार पर उन्हें रैंक दिए। रजत दलाल को सबसे अच्छी रैंक मिली, उसके बाद विवियन डीसेना दूसरे स्थान पर रहे। इस बीच, मुस्कान बामने और तजिंदर बग्गा को अंतिम स्थान दिया गया, जिससे उन्हें 'एक्सपायरी सून' का लेबल मिला है। मुस्कान बामने, तजिंदर बग्गा और सारा खान में से कोई एक इस बार घर से बाहर होने वाला है। ऐसे में तीनों खतरे में हैं। 'बिग बॉस 18' में एक बार फिर से करण वीर और अविनाश मिश्रा के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद घर में जबरदस्त तमाशा हुआ।

करण वीर-अविनाश मिश्रा में युद्ध

बिग बॉस ने एक टास्क की घोषणा की, जिसमें घरवालों को अविनाश और अरफीन को खुश करने के लिए अपनी सबसे खास चीज का बलि देना था। अगर वह बलिदान से खुश होते हैं तो दोनों तय करेंगे कि किसे और कितना खाना देना है। अगर वो खुश नहीं हुए तो पूरे हफ्ते कोई खाना नहीं दिया जाएगा। वहीं इस बार राशन देने की जिम्मेदारी अविनाश और अरफीन पर थी। राशन टास्क के दौरान, 'बिग बॉस 18' के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स करण वीर और अविनाश मिश्रा के बीच फिर से भिड़ंत देखने को मिली। क्योंकि अविनाश ने शिल्पा की राशन की मांग को अस्वीकार कर दिया।

कंटेस्टेंट्स में राशन को लेकर बवाल

शिल्पा शिरोडकर भावुक हो गईं क्योंकि उन्होंने राशन के लिए अपनी बेटी और पति की तस्वीर को अग्नि कुंड में डाल बलिदान दिया था। उन्होंने करण वीर के लिए चिकन, विवियन के लिए कॉफी और बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए राशन की मांग की। इसके बाद अविनाश ने खाना देने से मना कर दिया, जिससे करण वीर भड़क जाते हैं और दोनों के बीच झगड़ा हो जाती है। अविनाश, करण वीर को चुप रहने के लिए कहता है क्योंकि वह लगातार उन्हें टोक रहा था और उन्हें बता रहा था कि क्या करना है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता ने कहा, 'अबे बाप हूं अच्छे से बात कर, रायपुर याद आ रहा है।' राशन टास्क फिर से शुरू होने तक दोनों के बीच बहस जारी रही। दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement