Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को बताया 'घमंडी', पार्टी में ना बुलाए जाने पर हैं नाराज?

करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को बताया 'घमंडी', पार्टी में ना बुलाए जाने पर हैं नाराज?

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का कहना है कि विवियन डीसेना अपने बारे में एक राय रखते हैं। उन्होंने विवियन द्वारा उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी और साथ ही पार्टी में ना बुलाए जाने पर भी खुलकर बात की।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 02, 2025 13:53 IST, Updated : Feb 02, 2025 13:53 IST
Karan Veer Mehra
Image Source : INSTAGRAM करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना

बिग बॉस 18 के दौरान करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली थी, जो अब घर के बाहर भी जारी है। अब करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। हालांकि, शो में दोनों ने दोस्त के रूप में शुरुआत की थी, दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी, लेकिन शो के दौरान वे एक-दूसरे के दुश्मन बन गए। इस बीच एक इंटरव्यू में करणवीर ने विवियन डीसेना के बारे में खुलकर बात की। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि विवियन को अपने प्रोफेशनल स्टेटस पर घमंड है, तो उन्होंने जवाब दिया कि विवियन को अपने बारे में एक राय है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

पार्टी में इन्वाइट ना किए जाने पर क्या बोले करणवीर?

करण वीर ने रियलिटी शो के बाद विवियन और उनकी पत्नी नौरन अली द्वारा उन्हें अपनी पार्टी में इन्वाइट नहीं करने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में करणवीर ने कहा- 'विवियन को वैसे ही घमंड है। पता नहीं किस चीज का, पर वो है। उनकी अपने बारे में एक राय है, जो उसमें है। अगर वो इस प्रोफेशन में नहीं होता तो भी वो वैसा ही होता। कुछ लोग ऐसे ही होते हैं। उनकी अपने बारे में कुछ राय होती है। और वो जो शख्स हैं, उसमें कुछ गलत नहीं है।'

विवियन के बारे में आगे क्या बोले करणवीर?

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि विवियन के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि वह करण से ज्यादा सफल हैं, जवाब में करणवीर ने कहा- 'उनका परसेप्शन तो नहीं पता। लेकिन, मुझे तो ये था ना। मैंने कहा कि 'तुझे काफी कुछ आसानी से मिल गया।' तू लाडला है, तुझे टॉप 2 के तौर पर पहले ही अनाउंस किया जा चुका है और वो गया भी टॉप 2 में। तुम्हें चीजें आसानी से मिल गईं। हम दोनों की पर्सनल लाइफ ऊपर-नीचे हुई, लेकिन तुम एक अच्छे पर्सनल स्पेस में हो। तो मुझे इस बात की थोड़ी जलन है।'

विवियन से क्यों नहीं हो सकती दोस्ती?

करणवीर ने कहा कि वह चाहते थे कि विवियन डीसेना उनकी बात पर अलग तरह से रिएक्ट करें। करणवीर ने कहा- 'मुझे लगा कि मैं जब उससे कहूंगा कि तुम मझसे बड़े आदमी हो और मुझे इस बात से जलन होती है तो वो कहेगा कि 'नहीं यार, तूने भी तो बहुत अच्छा किया है।' तो हम साथ में खेलते।'करणवीर मेहरा के अनुसार बिग बॉस में अच्छे दोस्त बन सकते थे, लेकिन विवियन आगे निकल गए और जाकर अविनाश मिश्रा से हाथ मिला लिया, जिनके साथ एक समय पर करणवीर मेहरा का झगड़ा था। इसके बाद से दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती चली गईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement