Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने घर में किया बवाल, अविनाश के लिए सारा-कशिश की लगाई क्लास

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने घर में किया बवाल, अविनाश के लिए सारा-कशिश की लगाई क्लास

'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो में ईशा सिंह, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते नजर आए। वहीं कशिश कपूर से बिग बॉस की अदालत में कई तीखे सवाल किए गए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 26, 2024 14:59 IST, Updated : Dec 26, 2024 14:59 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18 के घर में हुआ बवाल

'बिग बॉस 18' धीरे-धीरे ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो अपने विवादों और झगड़े के कारण सोशल मीडिया के सात-साथ दर्शकों के बीच भी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच हुई झड़प ने घरवालों को अलग-थलग कर दिया है। अविनाश मिश्रा को 'वुमनाइजर' कहने के बाद, यह मुद्दा एक बड़े विवाद में बदल गया। बिग बॉस सीजन 18 के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज होती चर्चा में आ गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कशिश कपूर बिग बॉस की अदालत में कई सवालों के जवाब देते नजर आ रही है।

अविनाश के सपोर्ट में उतरे करणवीर

बिग बॉस निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें करण वीर मेहरा सबके सामने अविनाश मिश्रा का बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका दावा है कि कशिश और सारा अरफीन खान ने एक वुमन कार्ड खेलने की कोशिश की। प्रोमो क्लिप की शुरुआत कशिश द्वारा यह बताते हुए होती है कि जब अविनाश ने दावा किया कि वह शो में 'एंगल' बनाने के लिए उनके पास आई थी तो उसे बुरा लगा। उसके आरोप पर रिएक्ट करते हुए, ईशा सिंह कहती हैं कि उन्हें लगता है कि 'स्प्लिट्सविला X5-फेम' एक्टर संग फ्लर्टिंग करना पसंद करती है।

विवियन डीसेना का कशिश पर फूटा गुस्सा

इस बीच, कशिश कपूर का बचाव कर रहे रजत दलाल ने टिप्पणी की कि करण मुद्दे पर बात नहीं कर रहे थे, बल्कि सिर्फ इधर-उधर की बातें कर रहे थे। फिर, विवियन डीसेना को अपने करीबी दोस्त अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते देखा गया। वह कशिश से पूछते है, 'पहली बात तो मुझे सिंपल जवाब दे दो कि स्नैक किसने बोला। अगर यहीं किसी लड़के ने किसी लड़की को स्नैक बोल दिया होता तो इसका कितना बड़ा मुद्दा बन जाता है तो इस बातचीत से मुझे कहीं ये नहीं लग रहा है कि अविनाश अपनी तरफ से। कुछ पहल कर रहा है क्योंकि शुरुआत तो वही कर रही है।'

सारा खान बनी विलेन

इसके अलावा, श्रुतिका अर्जुन ने यह भी खुलासा किया कि कशिश ने 'पति, पत्नी और वो' एंगल का सुझाव दिया था। जब बाद में जवाब दिया गया तो उन्होंने कहा कि उनका मतलब गलत नहीं था। वहीं करण और विवियन में सारा खान को जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए इस मुद्दे को उठाने के लिए फटकार लगाई। 'पवित्र रिश्ता' फेम करण ने घोषणा की कि उसने वुमन कार्ड का इस्तेमाल किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement